कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय नई दिल्ली में कोयला गैसीकरण पर दूसरा रोड शो आयोजित करेगा

Posted On: 25 SEP 2025 12:05PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के साथ मिलकर, नई दिल्ली स्थित फिक्की फेडरेशन हाउस में कोयला गैसीकरण यानी सतही एवं भूमिगत प्रौद्योगिकियों पर दूसरा रोड शो आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि और कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह रोड शो मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू की गई वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 13वें दौर के बाद आयोजित किया जा रहा है, जिससे कंपनियों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए कोयले का खनन और इस्तेमाल में मदद मिलेगी।

इस आयोजन का उद्देश्य भारत में कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकियों के विस्तार, निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त व्यावसायिक मॉडल के विकास और व्यावसायिक स्तर पर स्वदेशी गैसीकरण प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श करना है। कोयला गैसीकरण से प्राप्त उत्पादों के विपणन और परियोजनाओं को उनके प्रारंभिक चरण में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उपयुक्त नीतिगत प्रावधानों पर भी चर्चा की जाएगी।

भारत ने 2030 तक 100 मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है और इस रोड शो में रसायन, पेट्रोकेमिकल, तेल एवं गैस, इस्पात, एल्युमीनियम, बिजली, कोयला और संबद्ध क्षेत्रों के हितधारकों के साथ-साथ प्रमुख निवेशकों और वित्तीय संस्थानों के एक साथ आने की उम्मीद है। यह आयोजन उद्योग जगत के दिग्गजों, निवेशकों और नीति निर्माताओं को विचारों का आदान-प्रदान करने, निवेश के अवसरों का पता लगाने और देश भर में कोयला गैसीकरण परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए समर्थक रणनीतियों की पहचान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

कोयला गैसीकरण पर दूसरा रोड शो, स्वच्छ, टिकाऊ और आत्मनिर्भर ऊर्जा संबंधी समाधानों की दिशा में भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह कोयला गैसीकरण क्षेत्र में नवाचार, निजी निवेश और सहयोगात्मक विकास को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।

****

पीके/केसी/एसकेएस/एनजे


(Release ID: 2171124) Visitor Counter : 71
Read this release in: English , Urdu , Tamil