वस्त्र मंत्रालय
वस्त्र मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) - 2025
Posted On:
24 SEP 2025 11:19AM by PIB Delhi
वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत कार्यालयों ने पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।
केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी), बैंगलोर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय ने 23 सितम्बर,2025 को कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए "एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।
वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय ने बुनकर सेवा केंद्र (डब्ल्यूएससी), भुवनेश्वर के साथ मिलकर दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रतिभागियों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (जेसीआई) क्षेत्रीय कार्यालय ने नादिया जिले के बेथुआडाहारी में "सार्वजनिक क्षेत्र सफाई अभियान" के तहत "रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक की सफाई गतिविधि" का आयोजन किया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (जेसीआई) क्षेत्रीय कार्यालय ने निगम के सफाई मित्रों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" का आयोजन किया, जहां 100 से अधिक लोगों को दवाओं तथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधाओं का लाभ मिला।
केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड (सीसीआईसी) ने 23.09.2025 को जनपथ, नई दिल्ली स्थित अपने परिसर में पेड़ों की छंटाई का कार्य किया।
राष्ट्रीय जूट बोर्ड (एनजेबी) ने कोलकाता के न्यू टाउन में 'स्वच्छता अभियान' का आयोजन किया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान की कुछ झलकियां :
केंद्रीय रेशम बोर्ड (रेशम)-




हस्तशिल्प विकास आयुक्त कार्यालय-
हथकरघा विकास आयुक्त कार्यालय-


भारतीय जूट निगम लिमिटेड (जेसीआई)-






केंद्रीय कुटीर उद्योग निगम लिमिटेड (सीसीआईसी)-
राष्ट्रीय जूट बोर्ड (एनजेबी)-

****
पीके/केसी/जेके/एमपी
(Release ID: 2170683)
Visitor Counter : 15