रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने पूर्वी तट पर विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड शिपयार्ड विकसित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 23 SEP 2025 5:26PM by PIB Delhi

सरकार के समुद्री अमृत काल विजन 2047 के तहत, रक्षा मंत्रालय के रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने भारत के पूर्वी तट पर एक विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड शिपयार्ड के विकास की संभावनाओं का पता लगाने के लिए 19 सितंबर, 2025 को निवेश संवर्धन और सुविधा के लिए राज्य की नोडल एजेंसी, गाइडेंस तमिलनाडु के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

गुजरात के भावनगर में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) द्वारा आयोजित समारोह में एमडीएल के निदेशक (जहाज निर्माण) श्री बीजू जॉर्ज और गाइडेंस तमिलनाडु के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ. दारेज़ अहमद, आईएएस के बीच समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए और सम्बंधित कागज़ात का आदान-प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल भी उपस्थित थे।

***

पीके/केसी/वीके/एसके


(Release ID: 2170269) Visitor Counter : 55
Read this release in: English , Urdu , Tamil