कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
ई-गवर्नेंस पर 28वां राष्ट्रीय सम्मेलन 22 सितंबर से विशाखापत्तनम में आरंभ होगा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 'विकसित भारत: सिविल सेवा और डिजिटल परिवर्तन' विषय पर आयोजित दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
Posted On:
21 SEP 2025 5:08PM by PIB Delhi
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), आंध्र प्रदेश सरकार के सहयोग से ई-गवर्नेंस पर 28वां राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीईजी) का आयोजन कर रहे हैं। दो दिन का यह सम्मेलन 22-23 सितंबर, 2025 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है 'विकसित भारत: सिविल सेवा और डिजिटल परिवर्तन'।
सम्मेलन का उद्घाटन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे। इस सम्मेलन में आंध्र प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश के आईटी एवं मानव संसाधन विकास मंत्री श्री एन. लोकेश भी उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन के दौरान, 19 अनुकरणीय पहलों को ई-गवर्नेंस 2025 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। इन पुरस्कारों में छह श्रेणियों में 10 स्वर्ण, 6 रजत और 3 जूरी पुरस्कार शामिल हैं, जो केंद्र, राज्य, जिला प्राधिकरणों, ग्राम पंचायतों और शैक्षणिक/अनुसंधान संस्थानों को प्रदान किए जाएँगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत में सुरक्षित और टिकाऊ ई-सेवा वितरण सुनिश्चित करने हेतु नवीन और परिवर्तनकारी दृष्टिकोणों पर चर्चा करने हेतु सरकारी अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को एक साथ लाना है; जिससे विकसित भारत के विज़न में योगदान दिया जा सके।
सम्मेलन में 6 पूर्ण सत्र और 6 ब्रेकआउट सत्र होंगे। कुल मिलाकर, विविध पृष्ठभूमियों के लगभग 70 वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे और विभिन्न उप-विषयों पर सर्वोत्तम अभ्यास प्रस्तुत करेंगे, जैसे:
1. विशाखापट्टनम: आईटी हब
2. विकसित भारत के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता: समावेशी और मापनीय समाधानों का संचालन
3. सिविल सेवा और डिजिटल परिवर्तन
4. ई-गवर्नेंस में साइबर सुरक्षा: विश्वास, बुनियादी ढाँचे और डिजिटल संप्रभुता की रक्षा
5. सेवा वितरण की बेंचमार्किंग और उन्नति
6. एग्री स्टैक - कृषि के लिए डिजिटल समाधान
7.एनएईजी 2025-I के स्वर्ण पुरस्कार विजेताओं द्वारा ई-गवर्नेंस पहलों में उत्कृष्टता
8.एनएईजी 2025-II के स्वर्ण पुरस्कार विजेताओं द्वारा ई-गवर्नेंस पहलों में उत्कृष्टता
9.ई-गवर्नेंस में ग्राम पंचायत और जमीनी स्तर के नवाचार
10.आंध्र प्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस पहल
11.भारत के लिए नवाचार: ई-गवर्नेंस और डिजिटल सशक्तिकरण में उत्प्रेरक
12.अंतरराष्ट्रीय समुद्री ई-गवर्नेंस की रीढ़ के रूप में केबल और एआई डेटा सेंटर
यह सम्मेलन ई-सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक के एकीकरण पर गहन चर्चा के मंच के रूप में कार्य करेगा। उद्योग विशेषज्ञ अपने ज्ञान और अंतर्दृष्टि के साथ योगदान देंगे और भारत में ई-गवर्नेंस के भविष्य पर विचार प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस आयोजन के दौरान ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पिछले वर्षों के पुरस्कार विजेताओं की जानकारी देने वाली वॉल ऑफ फेम/फोटो प्रदर्शनी भी शामिल है।
इस सम्मेलन में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री वी. श्रीनिवास, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री एस. कृष्णन और आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री के. विजयानंद संबोधन देंगे। ई-गवर्नेंस 2025 पर विशाखापत्तनम घोषणापत्र पर भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती सरिता चौहान वक्तव्य देंगी।

******
पीके/केसी/पीके/डीके
(Release ID: 2169277)