महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार निकोबार में पोषण के महत्व को प्रदर्शित किया
Posted On:
20 SEP 2025 4:16PM by PIB Delhi
कार निकोबार स्थित बिशप जॉन रिचर्डसन अस्पताल के कॉन्फ्रेंस हॉल में पोषण माह 2025 का औपचारिक शुभारंभ 17 सितंबर 2025 को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सीडीपीओ के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें 8वें राष्ट्रीय पोषण माह और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण का उल्लेख किया गया।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने संतुलित आहार पर एक लघु नाटिका के माध्यम से पोषण के महत्व को दर्शाया। स्वास्थ्य और शिक्षा सहित सहयोगी विभागों ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने में एकजुट होने पर सहमति व्यक्त की। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माताओं और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषण उन्मूलन के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने के लिए ली गई सामुदायिक शपथ थी।
इस शुभारंभ कार्यक्रम ने जमीनी स्तर पर प्रतिबद्धता की एक मजबूत भावना पैदा की, जिससे पूरे महीने के लिए निर्धारित गतिविधियों को पूरा करने पर ध्यान दिया गया।




अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी और मध्य अंडमान जिले के डिगलीपुर परियोजना में भी पुरुष स्ट्रीमिंग प्रतिज्ञा ली गई।

***
पीके/केसी/जेके/आर
(Release ID: 2168964)