जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने स्वच्छता और जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए 'स्वच्छता ही सेवा 2025' अभियान की शुरुआत अपने सभी संगठनों और क्षेत्रीय कार्यालयों में 'स्वच्छता उत्सव' विषयवस्तु के साथ की है


स्वच्छता ही सेवा 2025 के शुभारम्भ के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता

शपथ दिलाई गई

विभाग 25 सितंबर, 2025 को प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' के बैनर तले कालिंदी कुंज में नागरिक-केंद्रित स्वच्छता अभियान का आयोजन करेगा

Posted On: 19 SEP 2025 2:12PM by PIB Delhi

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग ने अपने विभिन्न संगठनों और क्षेत्रीय कार्यालयों में इस वर्ष की विषयवस्तु 'स्वच्छोत्सव' के साथ स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2025 अभियान शुरू किया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाला यह पखवाड़ा अभियान सरकार के "स्वच्छ भारत" के दृष्टिकोण के अनुरूप है और इसका उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनभागीदारी के महत्व पर बल देना है।

अभियान की शुरुआत विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में स्वच्छता शपथ के प्रशासन के साथ हुई , जिनमें राष्ट्रीय जल सूचना विज्ञान केंद्र (एनडब्ल्यूआईसी), उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (एनईआरआईडब्ल्यूएएलएम), केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी), केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी), केंद्रीय मृदा एवं सामग्री अनुसंधान स्टेशन (सीएसएमआरएस), और विभिन्न बेसिन संगठन जैसे सीडब्ल्यूएमए, एनसीए, केआरएमबी, पीपीए, तुंगभद्रा बोर्ड, यूवाईआरबी, जीएफसीसी और बीआरबी सम्मिलित हैं।

उद्घाटन दिवस की मुख्य बातें निम्नलिखित थीं:

  • सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

 

  • केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी), राष्ट्रीय जल मिशन (एनडब्ल्यूएम) और अन्य कार्यालयों द्वारा श्रमदान गतिविधियां की गईं, जो स्वच्छता के प्रति सामूहिक उत्तरदायिता का प्रतीक हैं।
  • तेजपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, हैदराबाद, इंदौर, पटना, झांसी और नई दिल्ली में अधिकारियों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी।
  • राष्ट्रीय जल मिशन मुख्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता एनडब्ल्यूएम के संयुक्त सचिव ने की, जहां लगभग 25 अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक स्वच्छता शपथ ली और श्रमदान गतिविधियों में भाग लिया।

इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक अधिकारी और नागरिक को स्वच्छ परिवेश बनाए रखने, स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा स्थायी एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए सामूहिक संकल्प को सुदृढ़ करने में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।

जल संसाधन विभाग 25 सितंबर, 2025 को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' के बैनर तले कालिंदी कुंज में नागरिक केंद्रित स्वच्छता अभियान का आयोजन करेगा।

 

*****

पीके/केसी/एजे/एनजे


(Release ID: 2168478)
Read this release in: English , Urdu