सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
लंबित मामलों के निपटान हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का विशेष अभियान 5.0
Posted On:
18 SEP 2025 10:00PM by PIB Delhi
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के नेतृत्व में 2 से 31 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किए जा रहे विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए तैयार है। विशेष अभियान 5.0 के साथ, विभाग नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और इसके सभी संगठन नए उत्साह, जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ ऐसे परिणाम देने के लिए काम कर रहे हैं जो सरकार के नागरिक-केंद्रित और उत्तरदायी शासन ढांचे के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करते हैं।
अभियान के प्रारंभिक चरण के दौरान, प्रत्येक स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों द्वारा लंबित मामलों और लक्ष्यों की पहचान की जाएगी। कार्यान्वयन के दूसरे चरण में, जमीनी स्तर पर मिशन मोड में कार्रवाई की जाएगी। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने पहले ही अपना नोडल अधिकारी नामित कर दिया है और अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी संबद्ध कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश दिया है कि वे लंबित मामलों की पहचान और समयबद्ध तरीके से उनका लक्षित निपटान सुनिश्चित करें और अपनी कार्य योजनाओं को अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप बनाएं।
विभाग का विशेष जोर, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई), संबद्ध कार्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों और समग्र क्षेत्रीय केंद्रों (सीआरसी) सहित, विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी संगठनों में स्वच्छता और डिजिटलीकरण अभियान पर रहेगा। दिव्यांगजनों को प्रत्यक्ष रूप से सेवा प्रदान करने वाले इन संस्थानों को लाभार्थियों के लिए अधिक कुशल, संगठित और स्वागतयोग्य बनाया जाएगा।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने इस क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता लगातार प्रदर्शित की है। विशेष अभियान 4.0 (अक्टूबर 2024) के दौरान, विभाग और उसके संगठनों को प्राप्त ठोस परिणाम में शामिल हैं:
- 11,967 फाइलों/दस्तावेजों का डिजिटलीकरण/छंटाई
- लगभग 14,780 वर्ग फुट जगह खाली की गई
- स्क्रैप के निपटान से 13,28,746 रुपए का राजस्व सृजन
- देश भर में 62 स्वच्छता अभियान चलाए गए
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नवंबर 2024 से हर महीने निरंतर स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटान का अभियान चला रहा है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रगति केवल अभियान अवधि तक ही सीमित न रहे, बल्कि पूरे वर्ष जारी रहे।
***
पीके/केसी/बीयू/एचबी
(Release ID: 2168447)