रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए) ने 25वीं वर्षगांठ मनाई

Posted On: 18 SEP 2025 10:05PM by PIB Delhi

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए) ने 17 सितंबर, 2025 को दिल्ली कैंट के शंकर विहार स्थित अरावली हॉल में एक गरिमापूर्ण समारोह आयोजित कर अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई। इस कार्यक्रम में देश के दुर्गम और चुनौतीपूर्ण इलाकों में सेवा देने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों और उनके परिवारों को बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए के 25 वर्षों के अटूट सहयोग का सम्मान करने के लिए सदस्य, परिवार और विशिष्ट अतिथि एकत्रित हुए।

इस समारोह में वार्षिक पत्रिका ‘कुटुम्ब’ तथा बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए के एक विशेष गीत का विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अन्य खास झलकियों में शौर्य चक्र से सम्मानित बलिदानी मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण भी शामिल रहा जिसे उनकी बेटी अभिनेत्री निमरत कौर और पत्नी श्रीमती अबनाश कौर ने किया। इस अवसर पर रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह की पत्नी डॉ. सुष्मिता मिश्रा सिंह भी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष और सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक की पत्नी श्रीमती सुमिता रघु ने बीआरओ परिवारों की दृढ़ता और उन्हें भावनात्मक, सामाजिक और शैक्षिक सहायता प्रदान करने में एसोसिएशन की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, जो बीआरओ कर्मियों के परिवारों के लिए सहयोग का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार पीछे न छूटे, किसी भी बच्चे की महत्वाकांक्षा अधूरी न रहे और किसी भी बलिदान को भुलाया न जाए।

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के महत्व पर भी बल दिया गया और कल्याणकारी पहलों, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए के सदस्यों द्वारा निभाई गई नेतृत्वकारी भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए परिवारों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य और कविता पाठ के साथ एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए पिछले 25 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करके, दूरदराज और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्कूल चलाकर, सांस्कृतिक और कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करके और प्रोत्साहन एवं सशक्तिकरण के मजबूत नेटवर्क बनाकर बीआरओ परिवारों के कल्याण में अग्रणी रहा है। 'आकांक्षा-लक्ष्य-सफलता' आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर, बीआरओडब्ल्यूडब्ल्यूए सीमा सड़क संगठन परिवारों को बड़े सपने देखने, स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता रहता है।

***

पीके/केसी/बीयू/एचबी


(Release ID: 2168358) Visitor Counter : 18
Read this release in: English , Urdu