कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएफआरए ने अपने हितधारकों के साथ जुड़ाव बढ़ाने और देश भर में लेखापरीक्षा पेशेवरों के साथ जुड़ाव को मजबूत करने के लिए आउटरीच कार्यक्रमों की घोषणा की


"क्रिएटिंग ए बेटर फाइनेंशियल रिपोर्टिंग वर्ल्ड" शीर्षक से आउटरीच कार्यक्रमों की यह श्रृंखला देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी

इन आउटरीच कार्यक्रमों का उद्देश्य हितधारकों से फीडबैक प्राप्त करना, अपेक्षाएं निर्धारित करना और देश में जनहित इकाई लेखापरीक्षा से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना है

Posted On: 18 SEP 2025 6:44PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने लेखा परीक्षा पेशेवरों और हितधारक सहभागिता पहलों के साथ अपने जुड़ाव को बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य सभी आकार की लेखा परीक्षा फर्मों के लिए लेखा परीक्षा की गुणवत्ता में सुधार और स्थायी लेखा परीक्षा प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

आउटरीच कार्यक्रमों की यह श्रृंखला देश भर में विभिन्न स्थानों पर "क्रिएटिंग ए बेटर फाइनेंशियल रिपोर्टिंग वर्ल्ड" विषय के अंतर्गत आयोजित की जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम 26 सितंबर, 2025 को हैदराबाद में होगा। इसी तरह के कार्यक्रम 6 अक्टूबर, 2025 को इंदौर में और शेष वर्ष के दौरान अन्य शहरों में आयोजित करने की योजना है।

इस कार्यशाला श्रृंखला का उद्घाटन एनएफआरए के अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता हैदराबाद में करेंगे और इसमें प्रख्यात विशेषज्ञ और पेशेवर भाग लेंगे। कार्यशाला श्रृंखला लेखा परीक्षकों, पेशेवर निकायों, शिक्षाविदों और अन्य विशेषज्ञों को लेखा परीक्षा के कई पेशेवर और गुणवत्ता पहलुओं पर व्यावहारिक विषयों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर लाएगी। आउटरीच कार्यक्रमों में जानकारीपूर्ण और रोचक तकनीकी सत्र भी शामिल होंगे।

इन आयोजनों के माध्यम से, एनएफआरए 2024 की अपनी पिछली पहलों को आगे बढ़ाना चाहता है, जो बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी और कर्नाटक स्टेट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन के साथ आयोजित की गई थीं।

इन आउटरीच कार्यक्रमों का उद्देश्य विशेष रूप से देश में सार्वजनिक हित इकाई लेखापरीक्षा के संबंध में हितधारकों से फीडबैक प्राप्त करना, अपेक्षाओं को स्पष्ट करना, कौशल और तकनीकी ज्ञान बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना और सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

एनएफआरए इन सहयोगात्मक प्रयासों को और अधिक शहरों तक विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा हितधारकों को अतिरिक्त आउटरीच गतिविधियों का अनुरोध करने के लिए आमंत्रित करता है।

एनएफआरए ने पहला "ऑडिट फर्म सर्वेक्षण 2025" भी शुरू किया है, जो आउटरीच गतिविधियों के साथ-साथ चलेगा। इसका उद्देश्य ऑडिट गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों का समाधान करना और सभी ऑडिट प्रैक्टिशनर्स को प्रभावी ढंग से सहायता प्रदान करना है। इस सर्वेक्षण से प्राप्त अंतर्दृष्टि एनएफआरए को अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से परिभाषित करने और ऑडिट फर्मों और ऑडिट पेशेवरों के साथ रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने में मदद करेगी।

****

पीके/केसी/डीवी/डीए


(Release ID: 2168297)
Read this release in: English , Urdu , Assamese