पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उत्सव का नेतृत्व किया
“प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत स्वयं को एक बार फिर अच्छे स्वास्थ्य, मजबूत परिवारों और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के मिशन के लिए समर्पित करता है”: श्री सर्बानंद सोनोवाल
"जैसा कि श्रीमंत शंकरदेव ने हमें याद दिलाया था, 'एक पेड़ दस पुत्रों के बराबर है' – एक आह्वान कि हम पेड़ों की रक्षा करें, उनका पोषण करें, जैसे हम अपने बच्चों का करते हैं:" श्री सर्बानंद सोनोवाल
Posted On:
18 SEP 2025 6:26PM by PIB Delhi
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग (एमओपीएसडब्ल्यू) मंत्री, श्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में डिब्रूगढ़ में एक भव्य समारोह का नेतृत्व किया, जो देश भर में शुरु किए गए “स्वस्थ नारी-सबल परिवार अभियान” और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की तर्ज़ पर था।
मध्य प्रदेश से, प्रधानमंत्री मोदी ने इन पहलों को राष्ट्र को समर्पित किया, और शानदार स्वास्थ्य सेवाएं, बेहतर पोषण और मज़बूत परिवार सुनिश्चित करने के अपने विज़न को रेखांकित किया। डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने एक दिवसीय कार्यक्रम का नेतृत्व किया और प्रधानमंत्री के परिवर्तनकारी एजेंडे के प्रति असम की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इस कार्यक्रम में नागरिकों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, महिला समूहों और सामुदायिक नेताओं को एक साथ लाया गया।
इन स्थानीय समारोहों में जन-केंद्रित पहलों की एक श्रृंखला शामिल थी: निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, अनिवार्य दवाओं का वितरण और एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर। ये गतिविधियाँ निवारक स्वास्थ्य-रक्षा, पोषण और सामुदायिक सेवा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार की गई थीं। ये ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने, स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए इन्हें ज़रूरी बताते हुए, बार-बार ज़ोर दिया है।
श्री सर्बानंद सोनोवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "आज न केवल विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का जन्मदिन है, बल्कि यह वह दिन भी है जब भारत उत्तम स्वास्थ्य, सुदृढ़ परिवारों और महिला-नेतृत्व वाले विकास के मिशन के लिए स्वयं को पुनः समर्पित कर रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "असम के एक बेटे के रूप में, मुझे यह देखकर गर्व होता है कि डिब्रूगढ़ इस राष्ट्रीय आंदोलन में पूरे मनोयोग से योगदान दे रहा है। इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की ओर से मैं अपने प्रिय प्रधानमंत्री को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।"
डिब्रूगढ़ कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत चलाया गया वृक्षारोपण अभियान था, जो नागरिकों को अपनी माताओं के सम्मान में पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करता है। श्री सोनोवाल ने प्रतिभागियों को याद दिलाया कि असम की हरित विरासत का संरक्षण एक सांस्कृतिक कर्तव्य भी है और पर्यावरणीय कर्तव्य भी।” उन्होंने कहा, "जैसा कि श्रीमंत शंकरदेव ने बहुत ही बुद्धिमानी से कहा था, 'एक वृक्ष, दस पुत्र सम', हमें पेड़ों की रक्षा और पोषण उसी श्रद्धा के साथ करना चाहिए जैसे हम अपने बच्चों को पालते हैं। हमारी ज़िम्मेदारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संतुलित और चिरस्थायी पर्यावरण छोड़ना है।"
डिब्रूगढ़ समारोह में महिलाओं की भागीदारी एक प्रमुख विशेषता रही। श्री सोनोवाल ने उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री द्वारा लम्बे समय से नारी शक्ति पर दिए जा रहे विशेष बल से जोड़ा। सोनोवाल ने केरल और तमिलनाडु का एक प्रेरक उदाहरण याद किया, जहाँ दो महिलाओं - रूपा और डेलना - ने साहस और दृढ़ता का परिचय देते हुए एक छोटी सी नाव से 50,000 किलोमीटर लंबा समुद्र पार किया। श्री सोनोवाल ने कहा, "उनकी यात्रा साबित करती है कि महिलाओं के दृढ़ संकल्प के आगे कुछ भी असंभव नहीं है। यही कारण है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिला सशक्तिकरण को शासन का आधार बनाया है - चाहे वह 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के ज़रिए हो, बेहतर मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रमों के ज़रिए हो, या महिलाओं के आर्थिक समावेशन के ज़रिए।"
अपने स्वास्थ्य शिविर दौरे के दौरान श्री सोनोवाल ने डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों और माताओं से भी बातचीत की और उनकी सेवा तथा समर्पण भाव की सराहना की। उन्होंने कहा, "एक स्वस्थ समाज एक मजबूत राष्ट्र की नींव होता है। हमारे चिकित्सा पेशेवरों और स्वयं-सेवकों के आज के प्रयास एक अधिक स्वस्थ, मजबूत और ज्यादा लचीले भारत के निर्माण की सामूहिक भावना को दर्शाते हैं।"
मंत्री महोदय ने ज़ोर देकर कहा कि 'स्वस्थ नारी-सबल परिवार अभियान' केवल एक स्वास्थ्य सेवा पहल ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक मिशन है। मोटापे की समस्या को संबोधित करके, पोषण में सुधार करके और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर, इस अभियान से प्रधानमंत्री के स्वस्थ और सशक्त भारत के मिशन को नई गति मिलने की उम्मीद है। श्री सोनोवाल ने कहा, "यह एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए है जहाँ हर महिला को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, हर बच्चे को पनपने के लिए अच्छा पोषण मिले और हर परिवार सुरक्षित महसूस करे। जब महिलाएँ स्वस्थ और सशक्त होती हैं, तो परिवार फलते-फूलते हैं और जब परिवार फलते-फूलते हैं, तो राष्ट्र समृद्ध होता है।"
डिब्रूगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक चक्रधर गोगोई, मोटोक विकास परिषद के सीईओ डेविड चेतिया, डिब्रूगढ़ के उपायुक्त बिक्रम कैरी, डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अध्यक्ष असीम हजारिका, सामाजिक कार्यकर्ता दुलाल बोरा तथा सुशील तासा, मामून गोगोई मित्रा और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पांजलि सोनोवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उनकी भागीदारी ने प्रधानमंत्री द्वारा की गई पहलों के प्रति व्यापक सामुदायिक समर्थन दर्शाया।
समारोह के समापन पर, श्री सोनोवाल ने प्रधानमंत्री के विज़न को डिब्रूगढ़ से असम के कोने-कोने तक पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सोनोवाल ने कहा, "श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व मंच पर एक गौरवपूर्ण और अद्वितीय स्थान बना लिया है। स्वास्थ्य सेवा से लेकर महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण तक, हम सभी को एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके विज़न को साकार करने में अपना योगदान देना चाहिए।"
‘स्वस्थ नारी-सबल परिवार अभियान’ तथा ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ की राष्ट्रव्यापी शुरुआत और डिब्रूगढ़ के लोगों के उत्साह के साथ, इस दिन ने न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिन का उत्सव मनाया, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त भविष्य के निर्माण के लिए भारत की प्रतिज्ञा को भी नवीनीकृत किया।
*****
पीके/केसी/पीके
(Release ID: 2168283)