जल शक्ति मंत्रालय
जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) की स्वच्छता की सेवा 2025 अभियान ने गति पकड़ी
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल ने सूरत में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता का नेतृत्व करते हुए इस अभियान की आधिकारिक शुरुआत की
डीडीडब्ल्यूएस सचिव श्री अशोक के.के. मीणा ने आज डीडीडब्ल्यूएस मुख्यालय में स्वच्छता की शपथ दिलाई
Posted On:
18 SEP 2025 5:46PM by PIB Delhi
जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) की स्वच्छता ही सेवा 2025 पहल ने देश में गति पकड़ ली है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल ने कल सूरत के इच्छानाथ मंदिर में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता का नेतृत्व करते हुए और सफाई कर्मचारियों तथा नागरिकों संग संवाद के साथ इस अभियान की आधिकारिक शुरुआत की।

जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) ने चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़े के अंतर्गत आज नई दिल्ली में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने मुख्यालय पंडित दीनदयाल 'अंत्योदय' भवन में स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव श्री अशोक के.के. मीणा ने शपथ दिलाई। इस स्वच्छता शपथ समारोह में विभाग के सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों से शामिल हुए।

स्वच्छता शपथ की एक झलक
महात्मा गांधी के स्वच्छ और विकसित भारत के दृष्टिकोण से प्रेरित यह शपथ लोगों को स्वैच्छिक स्वच्छता प्रयासों के लिए समय समर्पित करने और समाज में स्वच्छ भारत के संदेश का प्रचार करने के लिए प्रेरित करती है।
डीडीडब्ल्यूएस में आज आयोजित स्वच्छता शपथ समारोह उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लोगों को प्रेरित करने की मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मंत्रालय सभी नागरिकों से यह शपथ लेने और स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में सक्रिय योगदान देने का आग्रह करता है, जिससे स्वच्छता एक साझा राष्ट्रीय मिशन बन सके।
स्वच्छता शपथ, स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत व्यापक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गतिविधियों का एक हिस्सा है, जिसकी आधिकारिक शुरुआत 17 सितंबर 2025 को हुई थी। डीडीडब्ल्यूएस और एमओएचयूए का संयुक्त रूप से कार्यान्वित इस अभियान की शुरुआत देश भर में व्यापक प्रभाव वाले कार्यक्रमों के साथ हुई।

डीडीडब्ल्यूएस सचिव श्री अशोक के.के. मीणा ने पिछले दिनों नवसारी के सुल्तानपुर स्थित बोरीफलिया प्राथमिक विद्यालय में एक वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने सेग्रीगेशन शेड का भी दौरा किया और सफाई कर्मचारियों तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत की।
***
पीके/केसी / एके
(Release ID: 2168227)
Visitor Counter : 22