विद्युत मंत्रालय
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2025 के अंतर्गत कंटेंट क्रिएटर्स और प्रभावशाली व्यक्तियों की नई श्रेणी शुरू की
प्रविष्टि तिथि:
17 SEP 2025 6:29PM by PIB Delhi
भारत सरकार में विद्युत मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एनईसीए) 2025 के अंतर्गत एक नई श्रेणी - "कंटेंट क्रिएटर्स और प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार" - शुरू करने की घोषणा की।
यह पहल माननीय प्रधानमंत्री जी के मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के दृष्टिकोण के अनुरूप, ऊर्जा दक्षता, संरक्षण और संपोषित जीवन पद्धतियों के बारे में जागरूकता फैलाने में डिजिटल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करने का प्रयास करती है। इसका उद्देश्य ऊर्जा-कुशल व्यवहार को प्रोत्साहन देने और नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में सरल, व्यावहारिक तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में कंटेंट क्रिएटर्स और प्रभावशाली व्यक्तियों को शामिल करना है।
1991 में शुरू किया गया, राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, उद्योगों, प्रतिष्ठानों, भवनों और संस्थानों में ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्टता को मान्यता देने वाले सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक बन चुका है। बीते तीन दशक में, एनईसीए ने संगठनों को ऊर्जा दक्षता में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और भारत के संपोषित विकास के लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स श्रेणी की शुरुआत के साथ, एनईसीए पहली बार डिजिटल समुदाय तक अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। यह स्वीकारते हुए कि कंटेंट क्रिएटर्स प्रभावी आवाज उठाने में सक्षम हैं, यह नई श्रेणी उनकी रचनात्मकता और पहुंच का लाभ उठाकर देश भर में ऊर्जा संरक्षण के संदेशों को प्रोत्साहित करेगी।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी
- किसी भी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कम से कम 10,000 फॉलोअर्स/ सब्सक्राइबर्स वाले डिजिटल क्रिएटर्स और प्रभावशाली व्यक्ति कर सकते हैं भागीदारी।
- प्रतिभागियों को निम्नलिखित विषयों पर हिंदी या किसी अन्य भारतीय भाषा में (अंग्रेजी या हिंदी में टाइप की गई प्रतिलिपि के साथ) खुद के शॉर्ट वीडियो (90 सेकेंड तक) बनाने होंगे:
- घर में बचाएं ऊर्जा
- एसी को 24° पर सेट करें
- चुनें 5-स्टार उपकरण - ज्यादा स्टार, ज्यादा बचत
- उज्ज्वल घरों के लिए कुशल ऊर्जा वाली लाइटिंग
- हरित और संपोषित भवन
- जिम्मेदारी के साथ मनाएं त्योहार
- प्रविष्टियां प्रतिभागियों के सोशल मीडिया हैंडल पर हैशटैग #NECA2025 के साथ अपलोड की जानी चाहिए और आधिकारिक एनईसीए पोर्टल पर पंजीकृत की जानी चाहिए।
पंजीकरण और विस्तृत दिशानिर्देशों के लिए, कृपया [www.neca.beeindia.gov.in] पर जाएं।
चुने गए क्रिएटर्स को 14 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह के दौरान नई श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में भारत के माननीय राष्ट्रपति भी शामिल होंगे, जो कि एनईसीए की सर्वोच्च राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता की परंपरा को जारी रखेगा।
बीईई के बारे में
भारत सरकार ने ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के प्रावधानों के अंतर्गत 1 मार्च, 2002 को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की स्थापना की। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के पूरे फ्रेमवर्क में, स्व-नियमन और बाजार सिद्धांतों पर केंद्रित नीतियों और रणनीतियों को विकसित करने में मदद करना है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था की ऊर्जा की तीव्रता को कम करना है। बीईई, नामित उपभोक्ताओं, नामित एजेंसियों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर काम करता है और ऊर्जा संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उसे दिए गए कार्यों को पूरा करने के लिए मौजूदा संसाधनों और इंफ्रास्ट्रक्चर को मान्यता देता है, पहचान करता है और उपयोग प्रदान करता है। ऊर्जा संरक्षण अधिनियम नियामक और प्रचारात्मक कार्यों का प्रावधान करता है।
संपर्क करने के लिए:
फोन (लैंडलाइन/मोबाइल): 011-26766728, 9654249666
ईमेल: media@beeindia.gov.in
***
पीके/केसी/एमएम/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2167773)
आगंतुक पटल : 103