कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने भारतीय बहुविषयक साझेदारी फर्म स्थापित किए जाने पर लोगों से सुझाव मांगे
Posted On:
17 SEP 2025 6:36PM by PIB Delhi
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने कॉरपोरेट सचिव की अध्यक्षता में परामर्श सेवा और लेखा परीक्षा फर्मों के घरेलू पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए अंतर-मंत्रालयी समूह गठित किया है।
मंत्रालय ने भारतीय बहु-विषयक साझेदारी (एमडीपी) फर्मों की स्थापना पर लोगों से सुझाव मांगे हैं। इस संबंध में एक पृष्ठभूमि नोट कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मंत्रालय की वेबसाइट www.mcagov.in पर "नोटिस" और "ई-परामर्श मॉड्यूल" दिए गए हैं। हितधारक 30.09.2025 तक पोर्टल पर या ईमेल आईडी so-pimca[at]gov[dot]in पर अपने सुझाव दे सकते हैं।
***
पीके/केसी/एकेवी/जीआरएस
(Release ID: 2167731)
Visitor Counter : 2