वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के नेतृत्व में वहां की टीम की भारत यात्रा पर वक्तव्य

प्रविष्टि तिथि: 16 SEP 2025 7:28PM by PIB Delhi

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता के मुख्य वार्ताकार श्री ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों की टीम ने 16 सितंबर, 2025 को भारत का दौरा किया। उन्होंने वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते सहित भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की।

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार के स्थायी महत्व को स्वीकार करते हुए चर्चा सकारात्मक और दूरदर्शी रही, जिसमें व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया। पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के प्रयास को तेज करने पर सहमति जताई गई।

***

पीके/केसी/आरकेजे


(रिलीज़ आईडी: 2167430) आगंतुक पटल : 28
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Telugu