मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सेक्स सॉर्टेड सीमेन सुविधा का उद्घाटन किया


पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी 'गौसॉर्ट' तकनीक

Posted On: 15 SEP 2025 9:30PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के पूर्णिया स्थित सीमेन स्टेशन पर मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा कार्यान्वित "राष्ट्रीय गोकुल मिशन" योजना के अंतर्गत स्थापित सेक्स सॉर्टेड सीमेन सुविधा का उद्घाटन किया। यह सुविधा 10 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता से स्थापित की गई है और इसकी क्षमता प्रति वर्ष 5 लाख खुराक के उत्पादन की है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00116AC.jpg

'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' के विजन के अनुरूप, प्रधानमंत्री द्वारा 5 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च की गई स्वदेशी तकनीक 'गौसॉर्ट' का इस्तेमाल सेक्स सॉर्टिंग में किया जाएगा। गौसॉर्ट तकनीक के माध्यम से, पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों को उचित दरों पर सेक्स सॉर्टेड सीमेन उपलब्ध होगा।

पूर्णिया सीमेन स्टेशन की स्थापना राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 84.27 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता से की गई थी। यह देश में सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े सीमेन स्टेशनों में से एक है और पूर्वी तथा पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अपनी तरह का पहला सीमेन स्टेशन है। यह सीमेन स्टेशन प्रतिवर्ष 50 लाख खुराक का उत्पादन कर रहा है और क्षेत्र में डेयरी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सीमेन सेक्स सॉर्टिंग एक ऐसी तकनीक है जो लगभग 90 प्रतिशत सटीकता के साथ गाय की बछिया के जन्म की संभावना को बढ़ाती है, जिससे डेयरी किसानों पर आर्थिक बोझ काफी कम हो जाता है। इस तकनीक के उपयोग से अधिक संख्या में बछिया पैदा करने की क्षमता मिलती है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होती है। पूर्णिया, बिहार में सीमेन सेक्स सॉर्टिंग सुविधा की स्थापना से इस क्षेत्र में डेयरी से जुड़े सभी किसानों, मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसानों तथा भूमिहीन मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा।

***

पीके/केसी/एकेएस/एचबी


(Release ID: 2167116) Visitor Counter : 35
Read this release in: English , Urdu , Bengali