रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नेवी चिल्ड्रन स्कूल, दिल्ली के हीरक जयंती समारोह के एक भाग के रूप में छात्रों से मुलाकात की
Posted On:
08 SEP 2025 5:21PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नेवी चिल्ड्रन स्कूल (एनसीएस), दिल्ली के हीरक जयंती समारोह के एक भाग के रूप में 8 सितंबर, 2025 को साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली में स्कूल के छात्रों और प्रधानाचार्य के साथ मुलाकात की। श्री सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उद्देश्यपूर्ण सपने देखने, ईमानदारी से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने सभी प्रयासों में राष्ट्रीय गौरव की भावना को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों से विनम्र रहते हुए भी दृढ़ रहने और अपनी क्षमता के अनुसार अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और सम्मान के साथ पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों के अपने प्रारंभिक वर्षों में चरित्र विकास पर ज़ोर दिया।

श्री राजनाथ सिंह ने अनुशासन, सेवा और देशभक्ति के माध्यम से छात्रों के चरित्र और आकांक्षाओं को आकार देने में नेवी चिल्ड्रन स्कूल (एनसीएस) की भूमिका की सराहना की। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा कि ये संस्थान केवल शिक्षा के केंद्र ही नहीं हैं, बल्कि ऐसे मंच हैं जो अगली पीढ़ी को नेतृत्व, निष्ठा और ज़िम्मेदारी के मूल्यों से ओतप्रोत करते हैं।
रक्षा मंत्री को कार्यक्रम के दौरान, नेवी चिल्ड्रन स्कूल के दृष्टिकोण और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया गया और छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे स्कूल उनके समग्र विकास में केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। छात्रों ने रक्षा मंत्री को सम्मान स्वरूप हस्तनिर्मित प्रतीक चिन्ह, एक कॉफ़ी टेबल बुक और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए।


******
पीके/केसी/एचएन/जीआरएस
(Release ID: 2164751)
Visitor Counter : 2