रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रसायन निर्यातकों के लिए बड़ी राहत: सरकार ने अग्रिम प्राधिकरण के तहत डीसीपीसी द्वारा अधिसूचित क्यूसीओ उत्पादों के लिए निर्यात देयता अवधि को वर्तमान 6 महीने से बढ़ाकर 18 महीने कर दिया है

Posted On: 02 SEP 2025 12:26PM by PIB Delhi

रसायन उद्योग ने रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग (डीसीपीसी) के अनुरोध पर विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा दिनांक 28.05.2025 की अधिसूचना संख्या 28 के तहत जारी एक महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत किया है। इस निर्णय के अंतर्गत, उन उत्पादों के लिए अग्रिम प्राधिकरण के अंतर्गत निर्यात दायित्व की अवधि बढ़ा दी गई है जिन्हें डीसीपीसी द्वारा अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) के अंतर्गत अधिसूचित किया गया है। निर्यात दायित्व की अवधि अब 6 महीने से बढ़ाकर 18 महीने कर दी गई है, जिससे उद्योग को काफी सुविधा और समर्थन प्राप्त होगा।

यह पहल वस्त्र मंत्रालय जैसे अन्य मंत्रालयों के अंतर्गत अधिसूचित क्यूसीओ के लिए किए गए इसी तरह के समायोजन के बाद आई है, जहाँ समय सीमा को बढ़ाकर 18 महीने कर दिया गया था। यह पहल पूरे भारत में रसायनों और पेट्रोकेमिकल्स के निर्यातकों को महत्वपूर्ण सहायता और मजबूती प्रदान करती है। यह कदम व्यापार को सुगम बनाने और वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अग्रिम प्राधिकरण योजना के तहत, आयातक निर्यात उत्पादन के लिए शुल्क-मुक्त कच्चा माल आयात कर सकते हैं और ये कच्चे माल गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) के अधीन नहीं होते, जिससे निर्यात गतिविधियों की निरंतरता सुनिश्चित होती है। इनमें से बड़ी संख्या में कच्चे माल रासायनिक क्षेत्र को दिए गए हैं, जो इस नीतिगत बदलाव के महत्व को दर्शाता है।

भारत सरकार एक विशिष्ट रणनीति के माध्यम से रसायन एवं पेट्रोरसायन क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और आर्थिक विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस क्षेत्र का निर्यात 46.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रभावशाली स्तर पर पहुँच गया, जो देश के कुल निर्यात मूल्य का 10.6 प्रतिशत है, जिससे इसकी महत्वपूर्ण भूमिका और भी पुष्ट होती है।

यह कदम कच्चे माल की लागत से उत्पन्न वित्तीय दबाव को कम करने, कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और भारतीय रासायनिक उत्पादों की वैश्विक प्रतिस्पर्धी स्थिति को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग और डीजीएफटी की पहल एक दूरदर्शी और रणनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाती है।

अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।

*******

पीके/केसी/डीवी


(Release ID: 2163098) Visitor Counter : 7
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil