कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
आईईपीएफए ने "निवेशक दीदी- चरण II" का शुभारंभ किया, जो महिलाओं द्वारा महिलाओं की वित्तीय जागरूकता के लिए त्वरित पहल है
वित्तीय जागरूकता को मजबूत कर, पहुंच का विस्तार करके, इंटरैक्टिव प्रशिक्षण मॉड्यूल की शुरुआत के जरिए प्रभाव को अधिकतम करने के लिए जमीनी स्तर के संगठनों के साथ सहयोग के बल पर ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना इस पहल का उद्देश्य
Posted On:
01 SEP 2025 5:52PM by PIB Delhi
कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) ने आज हैदराबाद में ‘निवेशक दीदी’ चरण II का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया, जो वित्तीय जागरूकता की प्रमुख पहल है।
इस पहल का उद्देश्य वित्तीय जागरूकता को बढ़ाना और ग्रामीण समुदायों, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाना है।
इस शुभारंभ के अवसर पर पटेलगुडा पंचायत में एक वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आईईपीएफए की सीईओ सुश्री अनीता शाह अकेला और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी), तेलंगाना सर्कल के क्षेत्र प्रमुख श्री कृष्ण कुमार एल. भी उपस्थित थे।
सुश्री अनीता शाह अकेला ने महिलाओं और ग्रामीण परिवारों को वित्तीय ज्ञान से लैस करने के महत्व पर जोर दिया ताकि वे सोच-समझकर फ़ैसले ले सकें, अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित रख सकें और देश की वित्तीय प्रणाली में सक्रिय रूप से भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि निवेशक दीदी ज्ञान की कमी को दूर करने और समुदायों में विश्वास पैदा करने में उत्प्रेरक का काम करती हैं। समझने में आसानी के लिए यह शिविर स्थानीय भाषा तेलुगु में आयोजित किया गया था।

श्री कृष्ण कुमार एल. ने वित्तीय शिक्षा और सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने और नागरिकों को सुरक्षित एवं पारदर्शी वित्तीय समाधानों तक पहुंच प्रदान करने में आईपीपीबी की गांवों और पंचायतों तक व्यापक पहुंच की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
निवेशक दीदी चरण II कार्यक्रम अपने पहले चरण की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, पहुंच का विस्तार करके, अधिक इंटरैक्टिव प्रशिक्षण मॉड्यूल शुरू करके और प्रभाव को अधिकतम करने के लिए जमीनी स्तर के संगठनों के साथ सहयोग करके आगे बढ़ता है। यह विशेष रूप से महिलाओं के नेतृत्व वाले वित्तीय सशक्तिकरण, बचत, निवेश सुरक्षा, धोखाधड़ी की रोकथाम और सुरक्षित लेनदेन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर केंद्रित है।

आईईपीएफए वित्तीय साक्षरता और निवेशक सुरक्षा को बढ़ावा देने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है और रणनीतिक साझेदारों के साथ मिलकर एक अधिक जागरूक और वित्तीय रूप से सुदृढ़ समाज का निर्माण करता है।
आईईपीएफए के बारे में
निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) की स्थापना भारत सरकार द्वारा कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत निवेशक शिक्षा, जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। देशव्यापी आउटरीच पहलों के माध्यम से आईईपीएफए नागरिकों को वित्तीय ज्ञान और धोखाधड़ी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
***
पीके/केसी/एसकेएस/एचबी
(Release ID: 2162879)
Visitor Counter : 2