रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बेस रिपेयर डिपो, बानी कैंप में कमान परिवर्तन  

Posted On: 01 SEP 2025 3:56PM by PIB Delhi

एयर कमोडोर वेंकटेश्वरन कृष्ण कुमार ने 01 सितंबर 2025 को एयर ऑफिसर कमांडिंग के रूप में वायु सेना स्टेशन बानी कैंप, नजफगढ़ की कमान संभाली है। उन्होंने एयर कमोडोर अमित अग्रवाल से कार्यभार ग्रहण किया।

भारतीय वायु सेना की एई (एल) शाखा में 22 नवंबर 1998 को कमीशन प्राप्त करने वाले एयर कमोडोर कृष्ण कुमार का करियर बहुत ही उत्‍कृष्‍ट रहा है। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में मास्टर ऑफ साइंस और रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान (डीआईएटी), पुणे से एम.टेक की डिग्री प्राप्त की है।

अपनी विशिष्ट सेवा के दौरान, उन्होंने भारतीय वायु सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनके शानदार कैरियर में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल (वायु सेना) के हिस्से के रूप में ताजिकिस्तान में प्रतिनियुक्ति और इटली में एक सर्विस कोर्स शामिल है। अनुकरणीय समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और वायु सेना प्रमुख दोनों से सराहना प्राप्‍त हुई है।

एक सच्चे खिलाड़ी और पेशे से इंजीनियर, एयर कमोडोर कृष्ण कुमार में विशाल अनुभव और गतिशील नेतृत्व क्षमता दोनों का समावेश है। इस अवसर पर, उनकी पत्नी श्रीमती पुष्कला ने श्रीमती सीमा अग्रवाल का स्थान लेते हुए वायु सेना परिवार कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

Photo6EAJ.jpg

***

पीके/केसी/एसकेजे/एमपी


(Release ID: 2162715) Visitor Counter : 2
Read this release in: English , Urdu , Tamil