पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएक्यूएम रिसोर्स लैब ने गाजियाबाद में टिकाऊ सड़क डिजाइन और धूल नियंत्रण प्रथाओं पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला और आईईसी गतिविधि का समापन किया


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नौ लक्षित शहरों में आयोजित कार्यशालाओं की श्रृंखला में पहली कार्यशाला

Posted On: 30 AUG 2025 7:34PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने, शिक्षित करने, संवाद करने और जागरूकता फैलाने के एक ठोस प्रयास में, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राहगिरी फाउंडेशन के सहयोग से और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के समर्थन से स्थापित अपने रिसोर्स लैब के माध्यम से आज गाजियाबाद में अपनी दो दिवसीय कार्यशाला और आईईसी गतिविधि का सफलतापूर्वक समापन किया।

यह दो दिवसीय कार्यक्रम नौ लक्षित एनसीआर शहरों अर्थात दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, भिवाड़ी और नीमराणा में आयोजित कार्यशालाओं की श्रृंखला में पहला था, जिसका उद्देश्य टिकाऊ सड़क डिजाइन और धूल नियंत्रण प्रथाओं को अपनाना और इन शहरों में सड़कों के विकास और पुनर्विकास के लिए सीएक्यूएम द्वारा विकसित मानक ढांचे के कार्यान्वयन को सुगम बनाना था।

गाजियाबाद स्थित हिंदी भवन में आयोजित कार्यशाला के पहले दिन, सीएक्यूएम के सदस्य-तकनीकी डॉ. एसडी अत्री की उपस्थिति ने इस कार्यशाला की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने रिसोर्स लैब के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यशाला और आईईसी गतिविधि एक कार्यवाही का आह्वान है, जो इंजीनियरों और अधिकारियों को व्यावहारिक समाधानों को लागू करने हेतु ज्ञान और उपकरणों से सशक्त बनाती है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सीएक्यूएम, एक वैधानिक निकाय के रूप में, एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने और शहरी स्थानों को सभी के लिए अधिक खुला, समावेशी और स्वस्थ बनाने के लिए धूल मुक्त सड़कों के विकास हेतु नौ लक्षित एनसीआर शहरों पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहा है।

एक दिवसीय कार्यशाला में सरकारी अधिकारी, प्रवर्तन एजेंसियां, इंजीनियर और अन्य संबंधित हितधारक एक साथ आए, जिन्होंने तकनीकी सत्रों, समस्या मानचित्रण और व्यावहारिक अभ्यासों में भाग लिया। इसके अलावा, हितधारकों को इंटरैक्टिव सत्रों और स्थल-आधारित अभ्यासों के माध्यम से टिकाऊ सड़क डिज़ाइन, धूल नियंत्रण उपायों और सीएक्यूएम फ्रेमवर्क के अनुसार टिकाऊ सड़क डिज़ाइन और पुनर्विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे क्षेत्र में स्वच्छ, सुरक्षित और चलने योग्य सड़कें और स्वच्छ हवा सुनिश्चित हो सके।

दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय रोड, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद में जीवंत आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने एक खुली सड़क को वायु गुणवत्ता जागरूकता क्षेत्र में बदल दिया। गतिविधियों में श्वसन अभ्यास, ‘साफ़ हवा के लिए पैडल’ थीम के तहत साइकिल चलाना, साफ़ हवा और हरित सड़कों पर आधारित स्ट्रीट प्ले, धूल और कचरा संग्रह अभियान, सहयोगात्मक आर्ट वॉल, तथा एक्यूआई कॉर्नर, ‘अपना पेड़ जानें’ अभियान और स्वास्थ्य जागरूकता स्टॉल जैसी इंटरैक्टिव क्षेत्र शामिल थे। गतिविधि ने स्कूली छात्रों, कॉलेज के छात्रों और स्थानीय समुदाय को शामिल किया, संस्कृति, मनोरंजन और शिक्षा को मिलाकर यह संदेश दिया कि स्वच्छ और सुरक्षित सड़कें सांस लेने वाले शहरों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में छात्रों ने सीएक्यूएम द्वारा विकसित ‘वायु मित्र’ प्रतिज्ञा ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए स्वच्छ प्रथाओं को अपनाने का संकल्प लिया।

गाजियाबाद का यह आयोजन आने वाले हफ्तों में एनसीआर के बाकी शहरों में आयोजित की जाने वाली इसी तरह की कार्यशालाओं और गतिविधियों की एक श्रृंखला की शुरुआत है। ये प्रयास क्षेत्र में स्वच्छ वायु के लिए व्यावहारिक, विज्ञान-आधारित और सहभागी समाधानों को लागू करने हेतु एनसीआर राज्य सरकारों, स्थानीय प्राधिकरणों और समुदायों के साथ मिलकर काम करने की सीएक्यूएम की प्रतिबद्धता पर ज़ोर देते हैं। सीएक्यूएम की रिसोर्स लैब प्रशिक्षण और प्रदर्शन केंद्र के रूप में कार्य करती रहेगी, जो एनसीआर के शहरों में धूल प्रदूषण निवारण के उपायों के लिए सड़क (पुनः)विकास और आईईसी गतिविधियों में अनुकरणीय सर्वोत्तम प्रथाओं का विकास और प्रसार करेगी।

***

पीके/केसी/जीके/डीए


(Release ID: 2162358) Visitor Counter : 40
Read this release in: English , Urdu