रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना के जहाज तमाल और सूरत सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंचे

Posted On: 29 AUG 2025 3:00PM by PIB Delhi

तलवार श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट का आठवां जहाज आईएनएस तमाल और भारतीय नौसेना का नवीनतम स्वदेश निर्मित निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत क्रमशः 27 और 28 अगस्त 2025 को सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे।

पोर्ट कॉल के दौरान, चालक दल रॉयल सऊदी नौसेना बलों (आरएसएनएफ) और सीमा रक्षकों के साथ खेल गतिविधियों, नौसेना सुविधाओं से परिचित होने और भारत और सऊदी अरब के बीच संबंधों को और भी अधिक मजबूत करने को लेकर चर्चा के माध्यम से जुड़ेगा। भारतीय पक्ष आरएसएनएफ, सीमा रक्षकों, राजनयिकों, प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों और स्थानीय सरकारी अधिकारियों के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान का आयोजन करेगा।

यह यात्रा सऊदी अरब के साथ रक्षा सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह यात्रा दोनों नौसेनाओं को सर्वोत्तम प्रणालियों को साझा करने और आगे की सहभागिता के अवसर तलाशने का मौका भी प्रदान करेगी।

 

 

***

पीके/केसी/एसकेएस/एसवी


(Release ID: 2161837) Visitor Counter : 629
Read this release in: English , Bengali , Tamil