राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक मंदिर परिसर में स्थित छात्रावास में छात्रों को उनके शिक्षक द्वारा गर्म लोहे की छड़ से दागने की कथित घटना का स्वतः संज्ञान लिया


बाड़मेर के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई

रिपोर्ट में पीड़ित छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति भी शामिल की जाएगी

Posted On: 28 AUG 2025 3:13PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में एक मंदिर परिसर के अंदर स्थित छात्रावास में कुछ छात्रों द्वारा बिस्तर गीला करने से क्रोधित एक शिक्षक ने उन्हें गर्म लोहे की छड़ से दागा। बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने बाड़मेर के ज़िला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर पीड़ित छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति सहित मामले पर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

22 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घायल लड़कों में से एक अपने घर पहुंचा और अपने परिवार को मामले की सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध करने के लिए एकत्र हुए।

***

पीके/केसी/एसकेजे/एसवी


(Release ID: 2161522) Visitor Counter : 110
Read this release in: English , Urdu , Tamil