जल शक्ति मंत्रालय
जल संरक्षण
Posted On:
21 AUG 2025 3:56PM by PIB Delhi
चूँकि 'जल' राज्य का विषय है, इसलिए जल संसाधनों के संवर्धन, संरक्षण और प्रभावी प्रबंधन से संबंधित उपाय मुख्यतः संबंधित राज्य सरकारों द्वारा किए जाते हैं। राज्य सरकारों के प्रयासों को पूरा करने के लिए, केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
देश भर में जल संरक्षण, सतत जल प्रबंधन और भूजल में सुधार के लिए, भारत सरकार ने विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया है, जैसे अटल भूजल योजना, जल शक्ति अभियान: कैच द रेन (जेएसए: सीटीआर), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) - त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी), जलाशयों की मरम्मत, नवीनीकरण और पुनर्वास (आरआरआर), नदियों को जोड़ना (आईएलआर), राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण (एनएक्यूआईएम) कार्यक्रम, पुनर्जनन और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (एएमआरआईटी 2.0) आदि।
केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) ने देश में लगभग 2.5 लाख वर्ग किलोमीटर के संपूर्ण मानचित्रण योग्य क्षेत्र में राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण (एनएक्यूयूआईएम) परियोजना पूरी कर ली है। 2023-24 के दौरान, सीजीडब्ल्यूबी ने जल संकटग्रस्त क्षेत्रों, भूजल प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों, तटीय क्षेत्रों, शहरी समूहों, स्प्रिंग शेड, औद्योगिक समूहों आदि जैसे चिन्हित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में उच्च स्तर के साथ विस्तृत मानचित्रण के लिए महाराष्ट्र राज्य को कवर करते हुए एनएक्यूयूआईएम 2.0 अध्ययन शुरू किया है। एनएक्यूयूआईएम 2.0 का मुख्य उद्देश्य कार्यान्वयन योग्य भूजल प्रबंधन योजनाएँ और रणनीतियाँ प्रस्तुत करना है।
जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय भूजल प्राधिकरण (सीजीडब्ल्यूए) द्वारा 2024 में उद्योगों और राज्यों द्वारा भूजल निष्कर्षण हेतु 'अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)' के ऑनलाइन आवेदन और प्रसंस्करण हेतु एक आधुनिक संस्करण के रूप में, एक नया अत्याधुनिक पोर्टल "भू-नीर" लॉन्च किया गया है। राज्यों में भूजल निष्कर्षण और महाराष्ट्र तथा दादरा और नगर हवेली सहित राज्यों की 9 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का विनियमन सीजीडब्ल्यूए द्वारा किया जाता है। 'भू-नीर' पोर्टल का उद्देश्य भूजल संसाधनों के प्रबंधन और विनियमन के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करना है, जिसका उद्देश्य भूजल उपयोग में पारदर्शिता, दक्षता और स्थिरता सुनिश्चित करना है।
राष्ट्रीय जल मिशन (एनडब्ल्यूएम) 2019 से वार्षिक आधार पर जल शक्ति अभियान (जेएसए) का क्रियान्वयन कर रहा है। एनडब्ल्यूएम, महाराष्ट्र राज्य सहित देश के सभी जिलों (ग्रामीण और शहरी दोनों) में जल शक्ति अभियान: कैच द रेन (जेएसए: सीटीआर) 2024, जो जेएसए श्रृंखला का पाँचवाँ अभियान है, को क्रियान्वित कर रहा है। इस अभियान के परिणामस्वरूप शहरी और ग्रामीण भारत में वर्षा जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण और पारंपरिक जल निकायों के जीर्णोद्धार को बढ़ावा मिला है। राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा जल शक्ति अभियान: कैच द रेन के अंतर्गत किए गए कार्यों की नवीनतम स्थिति नीचे दी गई है।
जल प्रबंधन के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय को और मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न पहल की गई हैं:
- संयुक्त निर्णय लेने, परियोजना अनुमोदन और समन्वय की सुविधा के लिए अंतर-राज्यीय नदी घाटियों (जैसे, कृष्णा, गोदावरी) के लिए विभिन्न नदी प्रबंधन बोर्ड बनाए गए हैं।
- अंतर्राज्यीय जल मुद्दों को सुलझाने के लिए विवाद समाधान न्यायाधिकरण (जैसे, कृष्णा, महानदी, रावी और ब्यास जल विवाद न्यायाधिकरण, आदि) स्थापित किए जाते हैं।
- जल जीवन मिशन (जेजेएम), अटल भूजल योजना, बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना (डीआरआईपी) और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्यों को केंद्रीय सहायता प्रदान करते हुए, केंद्र सरकार राज्यों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करती है, जिसमें निगरानी तंत्र समन्वय और नियमित समीक्षा बैठकें सुनिश्चित करता है।
- नदियों को आपस में जोड़ने (आईएलआर) से संबंधित मामलों के लिए नदियों को आपस में जोड़ने के लिए विशेष समिति (एससीआईएलआर) का गठन।
- जल शक्ति मंत्रालय (एमओजेएस) चल रहे कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा करने और यदि कोई समस्या हो तो उसका समाधान करने के लिए राज्य सरकारों के साथ बैठकें आयोजित करता है।
- जल शक्ति मंत्रालय समय-समय पर केंद्र-राज्य सहयोग को बढ़ावा देने और देश भर में जल संरक्षण पहल को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सम्मेलनों/सेमिनारों का आयोजन करता है।
यह जानकारी आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी द्वारा प्रदान की गई।
जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यों की स्थिति: कैच द रेन (देखने के लिए यहां क्लिक करें)
Click here to see PDF
*************
पीके/केसी/एएम
(Release ID: 2160755)
Visitor Counter : 22