पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत के अंतर्गत ग्‍लोबल ब्रांडिंग के लिए पर्यटन कूटनीति

Posted On: 21 AUG 2025 4:24PM by PIB Delhi

पर्यटन मंत्रालय, बुनियादी ढाँचे के विकास, विपणन एवं संवर्धन, तथा कौशल एवं क्षमता विकास पहलों के माध्यम से, विकसित भारत 2047 की कल्‍पना के अनुरूप, आर्थिक और सामाजिक विकास के प्रेरक के रूप में भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है। बुनियादी ढाँचे के विकास को स्वदेश दर्शन, स्वदेश दर्शन 2.0 (चुनौती आधारित गंतव्य विकास सहित), तीर्थयात्रा पुनरुद्धार एवं आध्यात्‍म, विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद), पूंजी निवेश के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को विशेष सहायता (एसएएससीआई), और केन्‍द्रीय एजेंसियों को सहायता जैसी योजनाओं के तहत समर्थन दिया जाता है, जिसमें टिकाऊ और ज़िम्मेदार गंतव्यों पर ज़ोर दिया जाता है।

बुनियादी ढाँचे के विकास के अलावा, भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों, उत्पादों और अनुभवों का घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में आयोजनों, यात्रा मेलों और प्रदर्शनियों में भागीदारी, मेलों और उत्सवों के लिए राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों को सहायता, वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाता है।

प्रशिक्षित पर्यटक सुविधादाताओं का एक समूह बनाने हेतु सेवा मानकों को बेहतर बनाने हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से कौशल विकास किया जाता है। मंत्रालय पर्यटन स्थलों पर स्थानीय समुदायों को सशक्त और शामिल करके ज़िम्मेदार पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है।

भारत की वैश्विक पर्यटन उपस्थिति को मज़बूत करने के लिए, मंत्रालय ने अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (आईआईडीपी) का एक नया संस्करण शुरू किया है, जिसे यात्रियों और पर्यटन हितधारकों के लिए एक व्यापक और उपयोगकर्ता-अनुकूल संसाधन के रूप में डिज़ाइन किया गया है। इस प्लेटफ़ॉर्म में एक एआई-संचालित टूल है जो वास्तविक समय के मौसम अपडेट, शहर अन्वेषण विकल्प और आवश्यक यात्रा सेवाएँ प्रदान करके आगंतुकों के अनुभव को वैयक्तिकृत करता है। यह ऑनलाइन ट्रैवल एजेंटों (ओटीए) के साथ भी एकीकृत होता है ताकि उड़ानों, होटलों, कैब, बसों और एएसआई स्मारकों के प्रवेश टिकटों की निर्बाध बुकिंग संभव हो सके, जिससे यात्रा योजना बनाना अधिक सुविधाजनक और कुशल हो जाता है।

यह जानकारी केन्‍द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

पीके/केसी/केपी

 


(Release ID: 2159232)
Read this release in: English , Urdu , Bengali , Gujarati