सहकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनसीओएल द्वारा किसानों को जैविक गेहूं, चावल और दालों के लिए प्रदान किए जाने वाले लाभ

Posted On: 20 AUG 2025 2:49PM by PIB Delhi

राष्‍ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) ने गेहूं, धान और दालों के जैविक उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के लिए कई पहल की हैं। इनमें शामिल हैं:

  1. जैविक उत्‍पादों के लिए किसानों को सीधे मूल्य प्रीमियम प्रदान करना, जिससे पारंपरिक कीमतों की तुलना में बेहतर प्राप्ति सुनिश्चित हो। विशेष रूप से, एनसीओएल ने भुगतान किया:
      • जैविक धान के लिए 5 रुपये प्रति किलोग्राम प्रीमियम,
      • जैविक तुअर (अरहर) के लिए 5 रुपये प्रति किलोग्राम प्रीमियम,
      • जैविक गेहूं के लिए 2 रुपये प्रति किलोग्राम प्रीमियम
  2. "भारत ऑर्गेनिक्स" ब्रांड के अंतर्गत खुदरा संस्थागत खरीदारों के माध्यम से बाजार संपर्क को सुविधाजनक बनाना।
  3. बिचौलियों को खत्म करने और पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करने के लिए किसान समूहों (आईसीएस), किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), सहकारी समितियों और प्रमाणित क्लस्टरों के साथ सीधे संपर्क करना।
  • IV. जैविक पद्धतियों, अनुपालन के बारे में किसानों का ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम।

एनसीओएल अपनी दीर्घकालिक सहभागिता रणनीति के तहत, जैविक गेहूं, धान और अरहर की खेती के लिए किसानों के साथ दीर्घकालिक आधार पर सक्रिय रूप से जुड़ने की योजना बना रहा है।

राष्‍ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) ने निम्नलिखित उपाय शुरू किए हैं:

  1. प्रमुख जैविक उत्पादक राज्यों में एनपीओपी-प्रमाणित जैविक एफपीओ, सहकारी समितियों और पीएसीएस के साथ दीर्घकालिक खरीद व्यवस्था की गई है।
  2. बेहतर आय सुनिश्चित करने के लिए किसानों को प्रीमियम मूल्य का भुगतान किया गया।
  3. जैविक उत्पादों के एकत्रीकरण, अवसंरचना समर्थन और बाजार संवर्धन के लिए एनसीडीसी, एनडीडीबी, नेफेड और अन्य एजेंसियों के साथ सहयोग करना।
  4. इन उपायों का उद्देश्य किसानों के जैविक उत्‍पादों की लिफ्टिंग, मूल्य स्थिरता और स्थायी आय सुनिश्चित करना है।

सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

पीके/केसी/जेके/वाईबी


(Release ID: 2158360)
Read this release in: English , Gujarati , Urdu