रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

79वें स्वतंत्रता दिवस 2025 के उत्सव के अवसर पर भारतीय वायुसेना बैंड का प्रदर्शन

Posted On: 14 AUG 2025 10:50PM by PIB Delhi

सदियों से संगीत भारत की समृद्ध सैन्य विरासत का एक अभिन्न अंग रहा है। यह सैनिकों में एकता और वीरता की प्रेरणा को बढ़ावा देता रहा है। भारतीय और पश्चिमी संगीत की अपनी विविध प्रस्तुतियों के साथ भारतीय वायु सेना बैंड 1944 में उत्तर पश्चिमी सीमांत के कोहाट में अपनी स्थापना के बाद से ही देश की सैन्य परंपरा का आधार रहा है। आज देश भर में नौ वायु सेना बैंड तैनात हैं । यह अपने मनमोहक प्रदर्शनों के माध्यम से एकता और देशभक्ति की भावना का प्रसार करते हैं।

स्वतंत्रता दिवस समारोह, गणतंत्र दिवस परेड और वायु सेना दिवस परेड सहित भारत के विभिन्न समारोहों के एक अभिन्न अंग के रूप में भारतीय वायु सेना के बैंड देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए, अपने प्रदर्शनों से देश भर के दर्शकों को रोमांचित करते रहे हैं। इन बैंडों ने अंतर्राष्ट्रीय परेडों और संगीत समारोहों में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है और भारत की संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। भारतीय वायु सेना के बैंड अपने शानदार संगीत के माध्यम से वायु योद्धाओं और नागरिकों, दोनों का मनोबल बढ़ाने और सौहार्द एवं एकता की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने 'अपनी सेनाओं को जानें' पहल के अंतर्गत संगीत की सार्वभौमिक भाषा के माध्यम से भारतीय वायु सेना के बारे में जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर वायुसेना के बैंड 15 अगस्त 2025 को देश भर के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे।  इसमें नई दिल्ली में एंबियंस मॉल वसंत कुंज, गुवाहाटी में युद्ध स्मारक, प्रयागराज में चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, पुणे में शनिवार वाड़ा, तिरुवनंतपुरम में शांघुमुखम बीच, बेंगलुरु में गेटवे ब्रिगेड झील, हैदराबाद में गोलकुंडा किला और नागपुर में फुटाला झील शामिल हैं।

वायुसेना को दिल्ली के संगीत प्रेमियों को 15 अगस्त को हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है। हम 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाने के लिए एम्बिएंस मॉल वसंत कुंज, नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना के बैंड द्वारा प्रस्तुत एक घंटे के कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम एक अविस्मरणीय अनुभव होगा, जिसमें ऐसा संगीत होगा जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध और प्रेरित कर देगा।

***

पीके/केसी/एसके/एसएस


(Release ID: 2156716)
Read this release in: English