पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
श्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की
Posted On:
13 AUG 2025 8:24PM by PIB Delhi
पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) श्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को डिब्रूगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया।
डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. हरेंद्र नारायण दत्ता, प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री रामचंद्र संचोनी और डिब्रूगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री असीम दत्ता के आवास पर पहुंचे।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सर्बानंद सोनोवाल ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और सभी को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। इसके साथ ही उन्होंने उनसे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भी झंडे वितरित किए और उन्हें देशभक्ति के जज्बे को लेकर प्रोत्साहित किया।
इससे पहले दिन में श्री सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के शांतिपारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद कर उनकी देशभक्ति का सम्मान किया।
इस अवसर पर भाजपा डिब्रूगढ़ जिला अध्यक्ष श्री दुलाल बोरा, महासचिव श्री सुशील तासा, असम पर्यटन विकास निगम (एटीडीसी) के अध्यक्ष श्री ऋतुपर्णा बरुआ, डिब्रूगढ़ नगर निगम (डीएमसी) के महापौर श्री सैकत पात्रा, उप महापौर श्री उज्ज्वल फुकन, डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अध्यक्ष श्री असीम हजारिका, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मामून गोगोई मित्रा और डिब्रूगढ़ जिला परिषद की अध्यक्ष पुष्पांजलि सोनोवाल भी उपस्थित थे।


***
पीके/केसी/आरकेजे/एसएस
(Release ID: 2156252)