कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
एनएफआरए और आईआईसीए ने संयुक्त रूप से लेखा परीक्षा समिति के सदस्यों और स्वतंत्र निदेशकों के लिए दूसरा चार महीने का पाठ्यक्रम शुरू किया
यह पाठ्यक्रम एनएफआरए और आईआईसीए के बीच पिछले वर्ष हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का हिस्सा है
Posted On:
13 AUG 2025 4:07PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) और भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान (आईआईसीए) ने संयुक्त रूप से 12 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में लेखा परीक्षा समिति के सदस्यों और स्वतंत्र निदेशकों के लिए दूसरा चार महीने का पाठ्यक्रम शुरू किया है।
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) और भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान (आईआईसीए) ने कॉर्पोरेट प्रशासन के क्षेत्र में ज्ञान और क्षमता निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अक्टूबर 2024 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। यह पाठ्यक्रम इस समझौता ज्ञापन के हिस्से के रूप में शुरू की गई श्रृंखला का दूसरा पाठ्यक्रम है।
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत, "ऑडिट समिति के सदस्यों के लिए निदेशक प्रमाणन कार्यक्रम" पर पहला पाठ्यक्रम जनवरी 2025 से मई 2025 के बीच आयोजित किया गया था। इस पाठ्यक्रम में 79 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम को मिली अच्छी प्रतिक्रिया और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए, एक वर्चुअल समारोह में आईआईसीए के महानिदेशक एवं सीईओ श्री ज्ञानेश्वर कुमार सिंह के नेतृत्व में दूसरा पाठ्यक्रम आयोजित किया गया है।
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए वित्तीय अखंडता के संरक्षक के रूप में स्वतंत्र निदेशकों और लेखा परीक्षा समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
श्री नितिन गुप्ता ने कहा कि यह संयुक्त पहल जनहित की रक्षा और कंपनियों द्वारा पारदर्शिता, जवाबदेही और दीर्घकालिक स्थिरता के साथ संचालन सुनिश्चित करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र निदेशकों की स्वतंत्रता, बिना किसी डर के प्रश्न पूछने, बिना किसी हिचकिचाहट के स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी ईमानदारी से कार्य करने की ज़िम्मेदारी साथ लेकर आती है। यह प्रमाणन कार्यक्रम वित्तीय विवरणों की व्याख्या, जोखिम प्रबंधन और पूंजी बाजार की समझ, कॉर्पोरेट प्रशासन और नियामक अनुपालन स्वतंत्र निदेशकों की आवश्यकताओं जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट ज्ञान और व्यावहारिक कौशल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
चार महीने की अवधि के इस कार्यक्रम में दो मॉड्यूल हैं। पहला मॉड्यूल वैकल्पिक है और गैर-वित्तीय पेशेवरों के लिए उपयोगी है । इस मॉड्यूल में लेखांकन सिद्धांतों, वित्तीय विवरणों के मूल सिद्धांतों और मुख्य घटकों, वित्तीय विश्लेषण, तरलता और नकदी प्रबंधन, लागत विश्लेषण और निवेश मूल्यांकन पर संरचित प्रशिक्षण शामिल है। दूसरा मॉड्यूल अनिवार्य है और इसमें आंतरिक नियंत्रण, आंतरिक और वैधानिक लेखा परीक्षा, सम्बंधित पक्ष लेनदेन, धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन, ईएसजी और स्थिरता रिपोर्टिंग पर सत्र शामिल हैं। कार्यक्रम में केस स्टडी और व्यावहारिक अनुभवों का आदान-प्रदान भी शामिल है।
यह संयुक्त पहल राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण के दायित्वों को पूरा करने की दिशा में शिक्षा, प्रशिक्षण, सेमिनार, कार्यशालाओं, सम्मेलनों और प्रचार पहलों के माध्यम से लेखांकन और लेखा परीक्षा मानकों, लेखा परीक्षकों की जिम्मेदारियों, लेखा परीक्षा की गुणवत्ता और अन्य प्रासंगिक मामलों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है।
***
पीके/केसी/वीके/एसवी
(Release ID: 2156134)