गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएपीएफ  में खादी को बढ़ावा 

Posted On: 12 AUG 2025 5:20PM by PIB Delhi

वर्ष 2020 में, गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ को अपने संगठनों में स्वदेशी और खादी उत्पादों को शामिल करने का निर्देश दिया था।

स्वदेशी और खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए, गृह मंत्रालय द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) से सीएपीएफ  द्वारा खरीद को सुगम बनाने के लिए, सीएपीएफ द्वारा केवीआईसी से खरीद हेतु चार वस्तुओं, अर्थात् (i) सरसों का तेल (ii) सूती दरी (iii) ऊनी कंबल और (iv) चादर और तकिये के कवर की पहचान की गई है।

सरसों के तेल और दरी की खरीद के लिए आईटीबीपी नोडल बल है। सीआरपीएफ कंबल की खरीद के लिए नोडल बल है और सीएपीएफ के एडीजी (चिकित्सा), चादर और तकिये के कवर की खरीद के लिए नोडल अधिकारी हैं।

अब तक, तीन वर्षों, अर्थात् 2023-24, 2024-25 और 2025-26, में केवीआईसी के साथ कुल कारोबार लगभग 31 करोड़ रुपये का रहा है। विवरण अनुलग्नक-I में संलग्न है।

देश भर में सीएपीएफ के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों के लाभ के लिए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) के मास्टर भंडारों और सहायक भंडारों के माध्यम से भी स्वदेशी और खादी उत्पादों की बिक्री की जा रही है।

यह जानकारी गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। 

अनुलग्नक देखने के लिए यहां क्लिक करें

*****

पीके / केसी / जेके


(Release ID: 2155825)
Read this release in: English , Urdu , Assamese