संचार मंत्रालय
बीएसएनएल ने एरिक्सन, क्वालकॉम, सिस्को और नोकिया के सहयोग से बीआरबीआरएआईटीटी जबलपुर में 5जी, एआई, साइबर सुरक्षा और नेटवर्किंग में उद्योग-आधारित डिजिटल कौशल का शुभारंभ किया
राष्ट्रीय दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास तथा कौशल विकास केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम - दूरसंचार नवाचार, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र
दूरसंचार नवाचार, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र वैश्विक तकनीकी साझेदारों के साथ उन्नत संचार, 6जी, 5जी, एआई और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में उभरेगा
"स्थानीय से वैश्विक तक - भारत केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के लिए बनेगा। जबलपुर इस परिवर्तन के केंद्र में होगा": श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
इस पहल का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत मिशन का समर्थन करते हुए उद्योग-तैयार कुशल प्रतिभाओं का निर्माण करना है
Posted On:
11 AUG 2025 3:10PM by PIB Delhi
उद्योग के लिए तैयार कुशल जनशक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की उपस्थिति में आज चार वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज इंक, सिस्को सिस्टम्स, और नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
भारत के डिजिटल परिवर्तन में गति लाने और कौशल इको-सिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से, ये साझेदारियां बीएसएनएल के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान, जबलपुर में भारत रत्न भीम राव अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान (बीआरबीआरएआईटीटी) में 5जी, एआई/एमएल, नेटवर्किंग और डिजिटल प्रौद्योगिकियों में उन्नत प्रशिक्षण पहल शुरू करेंगी।
यह विकास, संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा बीआरबीआरएआईटीटी में एक दूरसंचार नवाचार, अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (टीआईआरटीसी) स्थापित करने की व्यापक योजना की दिशा में एक पहल है । एक उद्योग-प्रधान राष्ट्रीय केंद्र के रूप में परिकल्पित, टीआईआरटीसी, माननीय प्रधानमंत्री के कौशल भारत और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप, दूरसंचार-विशिष्ट अनुसंधान एवं विकास प्रतिभा और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा । टीआईआरटीसी दीर्घकालिक रूप से उत्पाद नवाचार, प्रोटोटाइपिंग और दूरसंचार उद्यमिता को भी समर्थन प्रदान करेगा।
नई दिल्ली में आयोजित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, जबलपुर के सांसद श्री आशीष दुबे, दूरसंचार सचिव डॉ. नीरज मित्तल, दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बीएसएनएल के नेतृत्वकर्ता और साझेदार कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
समझौता ज्ञापन पर बीएसएनएल के प्रबंध निदेशक श्री ए. रॉबर्ट जे. रवि ने नोकिया इंडिया के कंट्री हेड श्री तरुण छाबड़ा, सिस्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य नीति अधिकारी श्री हरीश कृष्णन, एरिक्सन इंडिया के इंडिया हेड नेटवर्क सॉल्यूशंस श्री नितिन बंसल, क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष श्री सवी सोनी के साथ हस्ताक्षर किए।





केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इस कदम को "बीएसएनएल और अग्रणी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच सहयोग के माध्यम से एक कुशल और भविष्य के लिए तैयार दूरसंचार कार्यबल के निर्माण में एक ऐतिहासिक कदम" बताया। उन्होंने कहा, "एरिक्सन, नोकिया, सिस्को, क्वालकॉम और बीएसएनएल जैसे उद्योग के नेताओं द्वारा समर्थित, यह कार्यक्रम सालाना 2,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित करेगा, जिसमें चरण 1 का निवेश ₹1 करोड़ से अधिक होगा ।" श्री सिंधिया ने कहा कि पाठ्यक्रम - छोटे दो-सप्ताह के मॉड्यूल से लेकर गहन 84-घंटे के कार्यक्रम तक- "जबलपुर को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी शिक्षा के केंद्र के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं।"
श्री सिंधिया ने भारत की वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की पुष्टि करते हुए कहा, "स्थानीय से वैश्विक तक—भारत केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के लिए भी निर्माण करेगा। जबलपुर इस परिवर्तन के केंद्र में होगा ।" मज़बूत साझेदारी का आह्वान करते हुए, उन्होंने बल देकर कहा, "सरकार और उद्योग एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हम सब मिलकर अपने युवाओं की आकांक्षाओं को हकीकत में बदल सकते हैं ।"
सचिव (दूरसंचार), डॉ. नीरज मित्तल ने इस पहल की अनूठी प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए कहा, "यह एक निजी-सार्वजनिक साझेदारी है, जिसमें बीएसएनएल के साथ चार कंपनियां न केवल सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए हाथ मिला रही हैं, बल्कि लघु, मध्यम और दीर्घकालिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के छात्रों और कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित कर रही हैं। "
दूरसंचार सचिव ने कहा, "और हमें उम्मीद है कि इससे न केवल मध्य प्रदेश राज्य में बल्कि देश के बाकी हिस्सों में भी रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। "
इन समझौता ज्ञापनों के तहत प्रमुख पहल इस प्रकार हैं:
- इस पहल के एक हिस्से के रूप में, एरिक्सन इंडिया, बीआरबीआरएआईटीटी में एक समर्पित एरिक्सन 5जी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने में मदद करेगा, जो एरिक्सन एजुकेट प्रोग्राम के तहत सालाना 2000 से अधिक छात्रों को व्यावहारिक 5जी प्रशिक्षण के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षण मॉड्यूल भी प्रदान करेगा। 5जी ऑनसाइट प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को बीएसएनएल द्वारा प्रदान किए जा रहे कक्षा के बुनियादी ढाँचे का लाभ मिलेगा। एरिक्सन एजुकेट प्रोग्राम के ऑनलाइन प्रशिक्षण भाग से गुजरने वाले छात्रों को एरिक्सन के वैश्विक पाठ्यक्रम, प्रशिक्षकों और प्रयोगशाला सुविधाओं का लाभ मिलेगा - जिससे राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप एक विश्वस्तरीय शिक्षण वातावरण का निर्माण होगा।
- क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज़ इंक. बीआरबीआरएआईटीटी में एक क्वालकॉम संस्थान स्थापित करेगी, जो छात्रों, बीएसएनएल प्रशिक्षकों और सरकारी हितधारकों के लिए उन्नत 5G और एआई प्रशिक्षण पर केंद्रित होगा। इस कार्यक्रम में प्रीमियम ऑनलाइन सामग्री, लाइव सत्र और इंटर्नशिप शामिल होंगे। क्वालकॉम पहले वर्ष में पहले 100 प्रतिभागियों के प्रशिक्षण को प्रायोजित करेगा। इस पहल का उद्देश्य बीआरबीआरएआईटीटी को उन्नत, स्केलेबल और उद्योग-प्रासंगिक डिजिटल कौशल विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
- सिस्को सिस्टम्स नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा और आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में कौशल बढ़ाने के लिए अपने सिस्को नेटवर्किंग अकादमी कार्यक्रम का लाभ उठाएगा। सिस्को ऑनलाइन पाठ्यक्रम और डिजिटल उपकरणों तक मुफ्त पहुँच प्रदान करेगा, जबकि बीएसएनएल देश भर के गैर-लाभकारी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यान्वयन का समन्वय करेगा - जिससे डिजिटल शिक्षा तक समान पहुँच को बढ़ावा मिलेगा। इस सहयोग का उद्देश्य डिजिटल रूप से सक्षम, नौकरी के लिए तैयार युवा कार्यबल तैयार करना है।
- नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीआरबीआरएआईटीटी में एक 5जी उत्कृष्टता केंद्र और एआई/एमएल लैब के निर्माण में सहयोग करेगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष 300 छात्रों को 5जी रेडियो, कोर नेटवर्क और एआई/एमएल अनुप्रयोगों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद के सहयोग से नोकिया और बीआरबीआरएआईटीटी द्वारा एक संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम भी शामिल है।
ये सहयोग भारत के प्रमुख मिशनों - डिजिटल इंडिया, स्किलिंग इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत - का दृढ़ता से समर्थन करते हैं और अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकियों में गहन क्षमताओं के निर्माण के लिए दूरसंचार विभाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।
भारत के युवाओं को महत्वपूर्ण भविष्य-तकनीकी कौशल से लैस करके, यह पहल एक आत्मनिर्भर और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी डिजिटल भविष्य को आकार देने में मदद करेगी। दीर्घावधि में, इस पहल का उद्देश्य उन्नत दूरसंचार क्षेत्रों में प्रशिक्षण, नवाचार और अनुसंधान को सामूहिक रूप से बढ़ावा देने के लिए भारतीय और वैश्विक तकनीकी हितधारकों का एक व्यापक संघ बनाना है।
***
पीके/केसी/एमके/एसके
(Release ID: 2155375)