रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के परिसर में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे स्मारक व्याख्यान का 16वां संस्करण

Posted On: 09 AUG 2025 6:36PM by PIB Delhi

एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल व्याख्यान का 16वां संस्करण 09 अगस्त, 2025 को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड प्रबंधन अकादमी सभागार में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वायुसेना संघ, कर्नाटक शाखा द्वारा एचएएल बेंगलुरु के सहयोग से एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे की स्थायी विरासत और भारतीय विमानन पर उनके स्थायी प्रभाव पर विचार करने के लिए आयोजित किया गया था। इस समारोह में भारतीय वायु सेना, एचएएल, डीआरडीओ और संबद्ध एयरोस्पेस उद्योगों के पूर्व कर्मी तथा कार्मिक शामिल थे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत एयर फोर्स स्कूल एएसटीई के छात्रों द्वारा मंगलाचरण के साथ हुई। एयर फोर्स एसोसिएशन (कर्नाटक) के अध्यक्ष एयर मार्शल एचबी राजाराम (सेवानिवृत्त) ने श्रोताओं का स्वागत किया और स्मारक व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारतीय वायु सेना और एचएएल में चार दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान भारतीय सैन्य विमानन के विकास में दिवंगत एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे के उल्लेखनीय योगदान का विशेष जिक्र किया।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने एक विशेष संबोधन दिया, जिसमें एचएएल-आईएएफ साझेदारी के विकास पर प्रकाश डाला गया। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मुख्य भाषण दिया, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के सफल समापन की सराहना की और आधुनिक सैन्य संघर्षों में वायु सेना की प्रधानता तथा राष्ट्रीय सुरक्षा में इसके महत्व को रेखांकित किया। वायु सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पीछे दो प्रमुख अनिवार्यताओं की जानकारी दी, पहली सैन्य व राजनीतिक नेतृत्व के बीच समन्वय, जिसमें सशस्त्र बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई और दूसरी प्राथमिक प्रतिक्रियाकर्ता एवं निवारक के रूप में वायु शक्ति की निर्णायक भूमिका शामिल हैं। उन्होंने भविष्य का जिक्र करते हुए भारत की सैन्य क्षमताओं को सशक्त बनाने के लिए स्वदेशीकरण, अनुसंधान एवं विकास, संयुक्तता और तालमेल के महत्व पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 16वें कात्रे स्मृति व्याख्यान के उपलक्ष्य में एक स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वायु सेना प्रमुख द्वारा एयर कमोडोर चंद्रशेखर (सेवानिवृत्त) को भी सम्मानित किया गया। समारोह का समापन वायु सेना संघ कर्नाटक शाखा के उपाध्यक्ष एयर कमोडोर ए.के. पात्रा (सेवानिवृत्त) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

*****

पीके/केसी/एनके


(Release ID: 2154755)
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil