इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
आधार फेस ऑथेंटिकेशन जुलाई में 19.36 करोड़ ट्रांजेक्शन्स के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा, एक दिन में सबसे ज्यादा फेस ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन्स का रिकॉर्ड बना
01 जुलाई 2025 को एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 1.22 करोड़ से अधिक फेस ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन्स दर्ज किए गये
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अंतर्गत चिकित्सा कॉलेजों ने उपस्थिति दर्ज करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन प्रणाली को अपनाया
Posted On:
08 AUG 2025 5:48PM by PIB Delhi
आधार फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा जुलाई 2025 में 19.36 करोड़ ट्रांजेक्शन्स के साथ अब तक का सर्वाधिक उच्चतम स्तर प्राप्त किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ट्रांजेक्शन 5.77 करोड़ था। यह वृद्धि सेवाओं का लाभ उठाने एवं प्रदान करने, दोनों के लिए इसकी बढ़ती स्वीकृति, उपयोग और उपयोगिता को दर्शाती है।
आधार फेस ऑथेंटिकेशन समाधान में भी माह दर माह लगातार वृद्धि हो रही है और जुलाई में आधार फेस ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन्स में जून की तुलना में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
01 जुलाई 2025 को एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 1.22 करोड़ से अधिक फेस ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन्स दर्ज किये गए जबकि पिछला उच्चतम स्तर 01 मार्च 2025 को दर्ज किया गया था जब 1.07 करोड़ से अधिक ऐसे लेनदेन हुए थे।
सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों, वित्तीय संस्थानों, तेल विपणन कंपनियों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं समेत 150 से अधिक संस्थाएं लाभ एवं सेवाओं का सुगम वितरण करने के लिए फेस प्रमाणीकरण का उपयोग कर रही हैं। यह एआई आधारित फेस ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन्स है जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर काम करती है।
आधार फेस ऑथेंटिकेशन को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के साथ भी एकीकृत किया गया है। यह पात्र लाभार्थियों को सुरक्षित एवं संपर्क रहित तरीके से सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। जुलाई से अब तक 13.66 लाख लाभार्थियों ने फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके अपना सत्यापन किया है।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अंतर्गत सभी 850 चिकित्सा कॉलेजों एवं संस्थानों में उपस्थिति दर्ज करने के लिए आधार फेस ऑथेंटिकेशन अपनाया गया है। इसी तरह, केंद्रीय भर्ती संगठन जैसे कि कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड भी उम्मीदवारों के पंजीकरण एवं सत्यापन के लिए फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर रहे हैं।
कुल मिलाकर, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जुलाई में 221 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन्स दर्ज किए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि है।
बढ़ते हुई ट्रांजेक्शन्स यह दर्शाते हैं कि आधार आधारित ऑथेंटिकेशन कैसे प्रभावी कल्याणकारी वितरण के लिए एक सहायक की भूमिका निभा रहा है और सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं का स्वेच्छा से लाभ उठा रहा है। यह लाखों लोगों के जीवन को सुगम बनाने का उत्प्रेरक है।
इसी प्रकार, जुलाई में 39.56 करोड़ ई-केवाईसी ट्रांजेक्शन्स किए गए। आधार ई-केवाईसी सेवा बैंकिंग एवं गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने एवं व्यापार को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
***
पीके/केसी/एके/एसएस
(Release ID: 2154343)
Visitor Counter : 7