खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी के माध्यम से लाभ


वित्त वर्ष 2024-25 में जून तक पीएमएफएमई योजना के तहत 1.46 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए;

पीएमएफएमई: अब तक 51,851 ऋण जारी, 89 प्रतिशत स्वीकृति-से-संवितरण सफलता दर को चिह्नित करता है

Posted On: 07 AUG 2025 2:48PM by PIB Delhi

देश में 2020-21 से 2025-26 तक की अवधि में 10,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्र प्रायोजित "प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (पीएमएफएमई) योजना" के तहत दो लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाएगी।

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 जून, 2025 तक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के तहत प्रस्तुत आवेदनों की संख्या, स्वीकृत ऋण और वितरित ऋणों का विवरण निम्नानुसार है:

विवरण

वित्त वर्ष 2024-25 ( 30 जून 2025 तक )

प्रस्तुत आवेदन

1,46,197

ऋण स्वीकृत

58,213

ऋण वितरित

51,851

 

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

****

 

पीके/केसी/वीके/एसवी


(Release ID: 2153671)
Read this release in: English , Urdu , Punjabi