संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने उत्तर पूर्व लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर और नाहरलागुन शहर तथा उनके आसपास के क्षेत्रों, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा जिलों तथा उनके आसपास के क्षेत्रों और ईटानगर से बुमला दर्रा (तवांग) राजमार्ग (एनएच-13) तक नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया है

Posted On: 07 AUG 2025 2:56PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जून 2025 के महीने में उत्तर पूर्व लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए अपने स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) परिणाम जारी किए। इसमें अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर, नाहरलागुन और नागालैंड के दीमापुर, कोहिमा के शहर मार्ग और एनएच -13 के साथ ईटानगर से बुमला दर्रा (तवांग) के राजमार्ग मार्ग शामिल हैं। ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता की देखरेख में आयोजित ड्राइव परीक्षणों को विविध उपयोग वातावरणों- शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट, ग्रामीण आवासीय क्षेत्रों आदि में मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन की स्थिती को जानने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

2 जून 2025 से 23 जून 2025 के बीच , ट्राई की टीमों ने अरुणाचल प्रदेश में एनएच-13 के साथ ईटानगर, नाहरलागुन, ईटानगर से बुमला दर्रे (तवांग) और नागालैंड में दीमापुर, कोहिमा तक विस्तृत परीक्षण किए। इनमें 270.3 किलोमीटर शहर में ड्राइव टेस्ट, 526.6 किलोमीटर राजमार्ग परीक्षण, 28 हॉटस्पॉट स्थान और 1 किलोमीटर पैदल परीक्षण शामिल थे। विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाने वाले 2जी, 3जी, 4जी और 5जी नेटवर्क का भी मूल्यांकन किया गया हैं। आईडीटी के परिणाम निष्कर्षों के बारे में सभी सम्बंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पहले ही अवगत करा दिया गया है।

मूल्यांकित प्रमुख पैरामीटर:

क) वॉयस सेवाएं : कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस दर, भाषण गुणवत्ता (एमओएस), कवरेज।

ख) डेटा सेवाएं : डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, विलंबता, जिटर, पैकेट ड्रॉप दर और वीडियो स्ट्रीमिंग विलंब।

ईटानगर और नाहरलागुन, अरुणाचल प्रदेश और ईटानगर से बुमला दर्रा, एनएच-13 पर तवांग और दीमापुर और कोहिमा, नागालैंड में समग्र मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन का सारांश नीचे दिया गया है:

कॉल सेटअप सफलता दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 90.11 प्रतिशत, 49.45 प्रतिशत, 89.73 प्रतिशत और 67.18 प्रतिशत है।

ड्रॉप कॉल दर- एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 1.23 प्रतिशत, 6.41 प्रतिशत, 2.17 प्रतिशत और 3.68 प्रतिशत है।

5जी डेटा सेवाओं ने हॉटस्पॉट्स में अधिकतम डाउनलोड गति 299.92 एमबीपीएस तथा अपलोड गति 44.38 एमबीपीएस प्रदान की।

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर और नाहरलागुन में मूल्यांकन में होल्लोंगी चारियाली, चकमा-6, पोम, चिम्पू, डोनी कॉलोनी, सी सेक्टर, बी सेक्टर, सूद, पापू नाला, लोबी दरिया, हिमालयन यूनिवर्सिटी, तराजुली, निरजुली गांव और दोईमुख आदि क्षेत्र शामिल थे। ट्राई ने (i) अरुणाचल प्रदेश राज्य विधान सभा, (ii) कर और उत्पाद शुल्क आयुक्त कार्यालय, (iii) डेली मार्केट न्यू, नाहरलागुन, (iv) रामकृष्ण मिशन अस्पताल में स्थैतिक परीक्षण के माध्यम से और (i) डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर, (ii) नाहरलागुन (ईटानगर) रेलवे स्टेशन पर वॉक-टेस्ट के माध्यम से वास्तविक रूप से सेवाओं की स्थितियों का मूल्यांकन किया

ईटानगर से बुमला दर्रा (तवांग) तक राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-13) के साथ सगाली, राची, पक्के केसांग, रिलोह, जोलांग, पंपोली, बाना, पालिज़ी, बुरागांव, किमी गांव, टेंगा घाटी, बोमडिला, थेमबांग, दिरांग गांव, रामा कैंप, सेंगे, ल्हौ जांग, ख्रीमू और ट्वांग आदि क्षेत्रों का इंटर-सिटी यात्रा के दौरान सेवा की गुणवत्ता को समझने के लिए परीक्षण किया गया था। ट्राई ने (i) जसवन्तगढ़ युद्ध स्मारक, (ii) सेला दर्रा, (iii) यूनिट अस्पताल, (iv) सरकारी आईटीआई कॉलेज, (v) बोमडिला मार्केट, (vi) बॉल ऑफ फायर म्यूजियम, (vii) पालिज़ी कैथोलिक चर्च, (viii) सरकारी आवासीय विद्यालय, (ix) डाकघर, सेप्पा, (x) सरकारी मिडिल स्कूल, (xi) अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, सागली, (xii) लैपटॉप बैपटिस्ट चर्च, (xiii) गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल, तोरू, (xiv) होज-याजी मार्केट, (xv) सोपो मार्केट, (xvi) गवर्नमेंट कॉलेज, दोईमुख में वास्तविक रूप से सेवाओं की स्थितियों का भी मूल्यांकन किया।

दीमापुर और कोहिमा, नागालैंड में मूल्यांकन में खुशियाबिल, नागार्जन, थाहेखु, पदमपुखरी, निहोतो, मेदजिफेमा, मेंगुजुमा, किरुपे, सेचु (ज़ुब्ज़ा), मेरिमा, कोहिमा विलेज, रुसोमा, चिडेमा और फेसामा आदि क्षेत्र शामिल थे। ट्राई ने (i) दीमापुर रेलवे स्टेशन, (ii) दीमापुर हवाई अड्डे, (iii) नौने रिसॉर्ट, (iv) एनआईटी नागालैंड, (v) नागालैंड मेडिकल कॉलेज, (vi) कोहिमा नया उच्च न्यायालय, (vii) नागालैंड यूनिवर्सिटी, (viii) कोहिमा राजभवन के स्थिर उपयोगकर्ता अनुभव को प्रतिबिंबित करने के लिए वास्तविक रूप से सेवाओं की स्थितियों का भी मूल्यांकन किया।

प्रमुख क्यूओएस मापदंडों के अनुसार प्रदर्शन:

सीएसएसआर : कॉल सेटअप सफलता दर (प्रतिशत में),सीएसटी : कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर : ड्रॉप कॉल दर (प्रतिशत में) और एमओएस : औसत राय स्कोर

 

सारांश-वॉयस सेवाएं

कॉल सेटअप सफलता दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 90.11प्रतिशत, 49.45प्रतिशत, 89.73प्रतिशत और 67.18प्रतिशत है।

कॉल सेटअप समय: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में कॉल सेटअप समय क्रमशः 4.57, 3.22, 0.87 और 2.31 सेकंड है।

ड्रॉप कॉल दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 1.23प्रतिशत, 6.41प्रतिशत, 2.17प्रतिशत और 3.68प्रतिशत है।

कॉल साइलेंस/म्यूट दर: पैकेट स्विच्ड नेटवर्क (5जी/4जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की साइलेंस कॉल दर क्रमशः 4.43प्रतिशत, 3.12प्रतिशत, 8.78प्रतिशत और 7.22प्रतिशत है।

औसत राय स्कोर (एमओएस): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का औसत एमओएस क्रमशः 3.96, 2.57, 3.74 और 4.22 है।

 

सारांश-डेटा सेवाएं

डेटा डाउनलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत डाउनलोड गति 80.01 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) 3.27 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) 91.09 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) 20.89 एमबीपीएस है।

डेटा अपलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत अपलोड गति 15.84 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) 3.65 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) 8.30 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) 6.93 एमबीपीएस है।

डेटा प्रदर्शन - हॉटस्पॉट (एमबीपीएस में):

एयरटेल- 4जी डी/एल: 22.44 4जी यू/एल: 8.50

5जी डी/एल: 155.38 5जी यू/एल: 44.38

बीएसएनएल- 4जी डी/एल: 7.54 4जी यू/एल: 9.01

आरजेआईएल- 4जी डी/एल: 38.55 4जी यू/एल: 7.45

5जी डी/एल: 299.92 5जी यू/एल: 25.16

वीआईएल- 4जी डी/एल: 16.59 4जी यू/एल: 8.02

नोट- डी/एलडाउनलोड गति, “यू/एलअपलोड गति

 

 

ये परीक्षण वास्तविक समय में ट्राई द्वारा सुझाए गए उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है । किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री बी. प्रवीण कुमार, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता) ट्राई से ईमेल: adv.kolkata@trai.gov.in या फ़ोन नंबर +91-33-22361401 पर संपर्क किया जा सकता है।

****

 

पीके/केसी/वीके/एसवी


(Release ID: 2153628)
Read this release in: English , Urdu , Assamese , Tamil