इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनआईईएलआईटी और डीजीआर ने कौशल और प्लेसमेंट के माध्यम से दिग्गजों के लिए दूसरे करियर की सुविधा के लिए सहयोग किया


14 कंपनियों ने अपनी-अपनी कंपनियों में 250 से अधिक नौकरी के लिए उम्मीदवारों की छंटनी की

Posted On: 02 AUG 2025 5:13PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइएलआईटी) के दिल्ली, रोपड़ और जम्मू परिसरों ने पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) के सहयोग से 2 अगस्त 2025 को एनआइएलआईटी दिल्ली-जनकपुरी केंद्र में डीजीआर रोज़गार मेला 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। रोजगार मेला एनआइएलआईटी दिल्ली, जम्मू और रोपड़ परिसर में प्रशिक्षित डीजीआर उम्मीदवारों के लिए रोज़गार के अवसरों को सुविधाजनक बनाने के लिए आयोजित किया गया था। 14 कंपनियों ने अपनी संबंधित कंपनियों में 250 से अधिक नौकरी के लिए उम्मीदवारों की छंटनी की। रोजगार मेले के लिए 190 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।

इस कार्यक्रम ने उन सेवारत और पूर्व सैनिकों को सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान किए जिन्होंने एनआइएलआईटी के विभिन्न आईटी और उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

एनआइएलआईटी के निदेशक (योजना एवं कौशल) और मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. आलोक त्रिपाठी ने गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और प्रशिक्षण और रोज़गार प्राप्त करने के बीच के अंतर को पाटने के लिए एनआइएलआईटी की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मुख्य अतिथि, एनआइएलआईटी दिल्ली के कार्यकारी निदेशक श्री सुभांशु तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ समारोह और प्रेरक भाषण से मेले का उद्घाटन किया। अपने भाषण में, उन्होंने राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में दिग्गजों के लिए कौशल-आधारित प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सुविधा की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने अपने भाषण में इस बात पर प्रकाश डाला कि वर्दी से एक नई पेशेवर पहचान के रूप में परिवर्तन एक महत्वपूर्ण और अक्सर चुनौतीपूर्ण चरण है। एनआइएलआईटी में हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस परिवर्तन में सहायता करना हमारा उत्तरदायित्व तथा वास्तव में हमारा सौभाग्य है। यह रोज़गार मेला केवल एक भर्ती कार्यक्रम से कहीं अधिक है। उन्होंने वीरता और व्यवसाय के बीच एक सेतु और समर्पण के उत्सव पर भी बल दिया जो सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्ति के साथ समाप्त नहीं होता है। उन्होंने दिल्ली में रोजगार मेला सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए एनआइएलआईटी दिल्ली की टीम के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियों को भी धन्यवाद दिया।

ग्रुप कैप्टन संजय रॉय, निदेशक (प्रशिक्षण), डीजीआर, और लेफ्टिनेंट कर्नल जयदीप सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण), डीजीआर, रोज़गार मेला 2025 में सम्मानित अतिथि थे। रोज़गार मेला 2025 में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए, ग्रुप कैप्टन संजय रॉय, निदेशक (प्रशिक्षण), पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) ने निरंतर कौशल विकास के महत्व पर बल दिया और आश्वासन दिया कि डीजीआर उम्मीदवारों की रोजगार क्षमता को और बढ़ाने के लिए भविष्य में और अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने रोजगार मेला आयोजित करने तथा पूर्व सैनिकों को प्रतिष्ठित नियोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करने के लिए एनआइएलआईटी की भी प्रशंसा की।

रोज़गार मेला में साइबरपीस, कैडोको, जी4एस, आरआरगौर्डस, सिद्धि इन्फोनेट, स्टालवार्ट ग्रुप, ट्रिग, सिसप्रोसेगुर, ऑनफिनिटी टेक्नोलॉजीज और अन्य कंपनियों सहित प्रतिष्ठित नियोक्ताओं ने भाग लिया। इन कंपनियों ने आईटी सपोर्ट, साइबर सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स, प्रशासन और डिजिटल सेवाओं में पदों, विशेष रूप से अनुभवी उम्मीदवारों के कौशल के लिए खानपान की पेशकश की।

इस कार्यक्रम में पूर्व रक्षा कर्मियों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया, जिन्होंने प्रदान किए गए समर्थन और अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया।

रोज़गार मेला सरकारी संस्थानों और कॉर्पोरेट क्षेत्र के बीच एक अनूठी साझेदारी का प्रतीक है, जो पूर्व सैनिकों को स्थायी करियर पथों के साथ सशक्त बनाता है। यह कार्यक्रम: "आपने हमारी रक्षा की - अब हम आपको सशक्त बनाते हैं, विषय के साथ प्रतिध्वनित हुआ।

एनआइएलआईटी के बारे में

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइएलआईटी), जिसे पहले डीओईएसीसी सोसाइटी के नाम से जाना जाता था, एक स्वायत्त वैज्ञानिक सोसायटी है जो इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्य करती है। सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी और संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास और संबद्ध गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्थापित, एनआइएलआईटी ने देश भर में डिजिटल साक्षरता और तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एनआइएलआईटी आईईसीटी क्षेत्र में औपचारिक तथा अनौपचारिक शिक्षा में सक्रिय रूप से संलग्न है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर सुरक्षा और फोरेंसिक, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), क्लाउड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) और विभिन्न अन्य उभरते प्रौद्योगिकी डोमेन जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में उद्योग-प्रासंगिक, उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक और प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार विकसित करता है।

*****

पीके/एके/केसी/एमकेएस/डीके


(Release ID: 2151865)
Read this release in: English , Urdu , Tamil