निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

बिहार (SIR) 2025:  1 अगस्त (3 PM) से 2 अगस्त (3 PM)  तक का विवरण

Posted On: 02 AUG 2025 7:13PM by PIB Delhi
  1. SIR के अनुसार, 24 जून – 25 जुलाई तक चले गणना चरण समाप्त होने पर प्रारूप मतदाता सूची बिहार की जनता के लिए 1 अगस्त को प्रकाशित की जा चुकी है। (Link: https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 ). बिहार के सभी 38 DMs ने सभी 243 विधान सभा क्षेत्रों के सभी 90,712 बूथों की प्रारूप मतदाता सूची भी सभी राजनैतिक दलों से 1 अगस्त 2025 को साझा कर ली है।
  2. जिन निर्वाचकों के नाम 24.06.2025 की मतदाता सूची में थे, परंतु 1 अगस्त की प्राारूप सूची में नहीं है, उनकी सूची सभी राजनैतिक दलों को जांच की सुगमता के लिये दे दी गयी है।
  3. सभी 12 राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों द्वारा नामित 1.6 लाख बूथ लेवल एजेंट्स भी इस विशेष गहन परीक्षण में हिस्सा ले रहे हैं।
  4. बिहार की जनता को अवगत कराने के लिए, अख़बार, टीवी तथा सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी दिए गए हैं।
  5. इस प्रक्रिया को बिहार की जनता के लिए सुगम बनाने के लिए हर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय तथा शहरी निकाय कार्यालय में 1 सितंबर तक प्रतिदिन (सोमवार से रविवार), 10 बजे से 5 बजे तक विशेष कैम्प लगाए गए हैं।
  6. बिहार का कोई भी निर्वाचक, सीधे इस Link: HTTPS://voters.eci.gov.in   पर जा कर, अपना EPIC नंबर दे कर, प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम की जाँच कर सकता है और अपना नाम जोड़ने या हटाने के लिये दावा या आपत्ति दर्ज कर सकता है।
  7. सभी योग्य निर्वाचकों को नया पहचान पत्र दिया जाना है। इसलिए हर निर्वाचक से अनुरोध किया जा रहा है कि 1 सितंबर से तक अपना नया फोटो BLO को जरूर दे दें।
  8. सभी राजनैतिक दलों ने मिलकर, 1 अगस्त (3 PM)  से 2 अगस्त (3 PM)  तक योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने और अयोग्य मतदाताओं का नाम हटाने के लिए शून्य दावे और आपत्तियां दर्ज की हैं। (Annexure)
  9. 1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक, 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले योग्य युवाओं के नाम जोड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 1 अगस्त (3 PM) से 2 अगस्त (3 PM)  तक, 3,223 युवाओं ने फार्म के साथ घोषणा पत्र  भरे हैं। (Annexure)

                               (Annexure)

BIHAR SIR 2025

CLAIMS & OBJECTIONS (C&O) received from 1st Aug (3 PM) till 2nd Aug (3 PM) 

C&O received through Booth Level Agents (BLAs) of Political Parties

S. No.

From

No. of BLAs

Received
 

Resolved
 

National Parties

1

Aam Aadmi Party

1

0

0

2

Bahujan Samaj Party

74

0

0

3

Bharatiya Janata Party

53,338

0

0

4

Communist Party of India (Marxist)

899

0

0

5

Indian National Congress

17,549

0

0

6

National People’s Party

7

0

0

State Parties

1

Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation)

1,496

0

0

2

Janata Dal (United)

36,550

0

0

3

Lok Janshakti Party (Ram Vilas)

1,210

0

0

4

Rashtriya Janata Dal

47,506

0

0

5

Rashtriya Lok Janshakti Party

1,913

0

0

6

Rashtriya Lok Samta Party

270

0

0

 

Total

1,60,813

0

0

 

Forms received from 1st Aug (3 PM) till 2nd Aug (3 PM) 

Electors attaining 18 yrs as on      1st  July 2025 - 1st  Oct 2025 

Forms Received

Disposal after 7 days

Form 6 + Declaration

      3,223

0

 

  • As per rules, the Claims & Objections are to be disposed by the concerned ERO/AERO after the expiry of 7 days
  • As per SIR orders, no name can be deleted from the draft list published on 1st August 2025 without passing a speaking order by the ERO/AERO after conducting an enquiry and after giving a fair and reasonable opportunity.

******

PK/GDH/RP


(Release ID: 2151835)
Read this release in: English , Urdu , Malayalam