पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कांडला बंदरगाह पर स्वदेशी निर्मित 1 मेगावाट हरित हाइड्रोजन संयंत्र का शुभारंभ किया


केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हरित हाइड्रोजन संयंत्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2030 के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सराहना की

"डीपीए ने मेगावाट-स्तर के हरित हाइड्रोजन संयंत्र के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की:" श्री सर्बानंद सोनोवाल

Posted On: 31 JUL 2025 5:53PM by PIB Delhi

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज कांडला स्थित दीनदयाल पत्तन प्राधिकरण (डीपीए) में 1 मेगावाट के हरित हाइड्रोजन विद्युत संयंत्र का उद्घाटन किया। श्री सोनोवाल ने इस विकास को राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के माध्यम से "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2030 के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम" बताया।

यह उपलब्धि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के हरित ऊर्जा स्रोतों को अपनाने का एक सशक्त प्रतीक है और शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है।

26 मई 2025 को भुज की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा 10 मेगावाट के हरित हाइड्रोजन संयंत्र की आधारशिला रखे जाने को याद करते हुए, श्री सोनोवाल ने परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन की सराहना की। 10 मेगावाट की बड़ी परियोजना के हिस्से के रूप में, केवल चार महीनों के भीतर 1 मेगावाट मॉड्यूल का चालू होना, भारत के हरित हाइड्रोजन इकोसिस्टम में कार्यान्वयन के लिए एक नए मानदंड को प्रतिबिंबित करता है।

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "डीपीए ने इस विज़न को वास्तविकता में बदल दिया है, जो मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 के तहत गति, पैमाने और कौशल का एक शानदार उदाहरण है।"

यह संयंत्र सालाना लगभग 140 मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने में सक्षम है और समुद्री कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और स्थायी बंदरगाह संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

श्री सोनोवाल ने भारत के पहले मेक-इन-इंडिया पूर्ण-विद्युत ग्रीन टग की तैनाती का हवाला देते हुए, हरित पहलों के प्रति डीपीए की निरंतर प्रतिबद्धता की भी सराहना की। मंत्री महोदय ने पूरी तरह से भारतीय इंजीनियरों द्वारा निर्मित एक पूर्णतः आत्मनिर्भर, भविष्य के लिए तैयार हाइड्रोजन इकोसिस्टम की स्थापना की प्रशंसा की और इसे देश भर के बंदरगाहों के लिए पर्यावरण-अनुकूल और नवीन तकनीकों को अपनाने से जुड़ी प्रेरणा बताया।

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "यह हरित हाइड्रोजन संयंत्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व का एक उज्ज्वल प्रमाण है, जिनका साहसिक और परिवर्तनकारी राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन भारत को एक स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर आगे बढ़ा रहा है। उनके मार्गदर्शन में, हम सतत समुद्री विकास में एक नए युग की शुरुआत देख रहे हैं।"

डीपीए के नेतृत्व और एलएंडटी की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता की सराहना करते हुए, मंत्री ने कहा: "मैं अध्यक्ष के नेतृत्व में दीनदयाल पत्तन प्राधिकरण की पूरी टीम की सराहना करता हूँ और इस जटिल परियोजना को उल्लेखनीय गति और सटीकता के साथ पूरा करने के लिए एलएंडटी के इंजीनियरों की सराहना करता हूँ।"

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री, श्री शांतनु ठाकुर ने भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा: "यह न केवल गुजरात के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। डीपीए में इस हरित हाइड्रोजन संयंत्र का चालू होना स्वच्छ ऊर्जा, नवाचार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में भारत के नेतृत्व की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करता है। मैं सतत समुद्री भविष्य की दिशा में इस साहसिक कदम उठाने के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूँ।"

उद्घाटन के अवसर पर, केंद्रीय मंत्री के साथ केंद्रीय एमओपीएसडब्ल्यू राज्य मंत्री, श्री शांतनु ठाकुर; एमओपीएसडब्ल्यू सचिव, श्री टी.के. रामचंद्रन, आईएएस; डीपीए के अध्यक्ष, श्री सुशील कुमार सिंह, आईआरएसएमई; और मंत्रालय, बंदरगाह और एलएंडटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जैसे-जैसे भारत एक हरित समुद्री भविष्य की ओर आगे बढ़ रहा है, दीनदयाल पत्तन  प्राधिकरण राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और वैश्विक सतत लक्ष्यों के अनुरूप नवाचार और परिवर्तन को गति देते हुए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

    

*****

पीके / एके / केसी / जेके


(Release ID: 2151146)
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Malayalam