संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईटी 2.0 एप्लिकेशन की शुरुआत - एक डिजिटल परिवर्तन  

Posted On: 31 JUL 2025 5:01PM by PIB Delhi

डाक विभाग को अगली पीढ़ी के एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) एप्लिकेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बड़ी उपलिब्ध है। इस परिवर्तनकारी पहल के अंतर्गत  उन्नत प्रणाली 4 अगस्त, 2025 को दिल्ली के 353 डाकघरों और 61 शाखा डाकघरों में लागू की जाएगी।

इस उन्नत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर निर्बाध और सुरक्षित परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए, 2 अगस्त 2025 (शनिवार) को एक नियोजित संक्षिप्त व्यवधान (डाउनटाइम) निर्धारित किया गया है।  2 अगस्त, 2025 को दिल्ली के 353 डाकघरों और 61 शाखा डाकघरों में कोई भी सार्वजनिक लेनदेन नहीं होगा । सेवाओं का यह अस्थायी निलंबन डेटा स्थानांतरण, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रियाओं को सुगम बनाने के लिए आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नई प्रणाली सुचारु और कुशलतापूर्वक क्रियान्वित हो। हालांकि, दिल्ली के निम्नलिखित 35 डाकघर 2 अगस्त, 2025 को सार्वजनिक लेनदेन के लिए खुले रहेंगे।

2 अगस्त, 2025 को खुले रहने वाले डाकघरों के नाम

अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूजगंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश फेज-I, ईस्ट ऑफ कैलाश, गौतम नगर, गोल्फ लिंक, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोदी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, एमएमटीसी-एसटीसी कॉलोनी, नेहरू नगर, एनडी साउथ एक्सटेंशन- II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयर पोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, साउथ मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी और जीवन नगर शाखा डाकघर।

उन्नत डाक तकनीक एप्लीकेशन को उन्नत उपयोगकर्ता अनुभव, तीव्र सेवा वितरण और अधिक ग्राहक-अनुकूल इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो स्मार्ट, कुशल और भविष्य के लिए तैयार डाक परिचालन प्रदान करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि कृपया डाक घर आने से पहले योजना बना लें और इस संक्षिप्त व्यवधान के दौरान हमारा साथ दें। हमें हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि ये कदम प्रत्‍येक व्‍यक्ति को बेहतर, तीव्र और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाए जा रहे हैं।

****

पीके/एके/केसी/एचएन/जीआरएस


(Release ID: 2150910)
Read this release in: English , Urdu