वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पश्मीना का विकास

Posted On: 29 JUL 2025 4:13PM by PIB Delhi

सरकार, केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के माध्यम से, ऊन क्षेत्र के विकास हेतु 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए एकीकृत ऊन विकास कार्यक्रम (आईडब्ल्यूडीपी) का कार्यान्वयन कर रही है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख क्षेत्र के लिए पश्मीना ऊन विकास घटक भी शामिल है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पश्मीना के विकास में हुई प्रगति का विवरण नीचे दिया गया है। आईडब्ल्यूडीपी के अंतर्गत, पश्मीना ऊन के विकास हेतु कार्यान्वयन एजेंसियों को 18.56 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, जिसमें से 14.46 करोड़ रुपये का उपयोग किया जा चुका है।

आईडब्ल्यूडीपी योजना के अंतर्गत, पश्मीना खानाबदोशों की सहायता के लिए परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जैसे कि रिवॉल्विंग फंड के माध्यम से पश्मीना ऊन की खरीद, पोर्टेबल टेंट का वितरण और एलईडी लाइटों से सुसज्जित शिकारी-रोधी बाड़े का निर्माण। साथ ही, हथकरघा अवसंरचना को सहायता प्रदान करने के लिए हथकरघा, चरखा आदि जैसे छोटे औजारों की खरीद और वितरण के लिए परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

क्र.सं.

अवयव

1

माइक्रो प्लेट पीसीआर-डीएनए विश्लेषक उपकरण

2

150 पश्मीना खानाबदोशों के लिए एलईडी लाइट के साथ शिकारी रोधी बाड़े का निर्माण/वितरण

3

200 पश्मीना खानाबदोशों को सहायक उपकरणों सहित पोर्टेबल टेंट का वितरण

4

103 पश्मीना खानाबदोशों को पश्मीना ऊन के विपणन के लिए परिक्रामी निधि

5

सहायक मशीनों के साथ 1 (एक) डी-हेयरिंग प्लांट की खरीद और स्थापना

 

यह जानकारी केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

(Lok Sabha US Q1433)

पीके/ एके / केसी/ जेएस


(Release ID: 2149834)
Read this release in: English , Urdu