संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने महाराष्ट्र लाइसेंसप्राप्त सेवा क्षेत्र के अंतर्गत सांगली शहर और सांगली-बेंगलुरु रेलमार्ग पर नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया

Posted On: 25 JUL 2025 5:45PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जून 2025 के महीने के दौरान व्यापक शहर, राजमार्ग और रेलमार्गों को कवर करते हुए महाराष्ट्र लाइसेंसप्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए अपने स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) पर आधारित निष्कर्ष जारी किए हैं। ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु की देखरेख में आयोजित ड्राइव परीक्षणों को इस्‍तेमाल से जुड़े विभिन्न वातावरणों - शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों और उच्च गति वाले गलियारों में वास्तविक दुनिया के मोबाइल नेटवर्क को पकड़ने के लिए विकसित किया गया था।

2 से 6 जून 2025 के बीच, ट्राई की टीमों ने सांगली शहर और आसपास के इलाकों में विस्तृत परीक्षण किए, जिनमें 375.5 किलोमीटर का सिटी ड्राइव, 741.1 किलोमीटर का रेलवे ड्राइव (सांगली से बेंगलुरु), 12 हॉट स्पॉट और 11.4 किलोमीटर का पैदल मार्ग शामिल था। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2जी, 3जी, 4जी  और 5जी  शामिल थे, जो विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। आईडीटी के निष्कर्षों से सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को अवगत करा दिया गया है।

मूल्यांकन किए गए प्रमुख पैरामीटर:

  • वॉयस सेवाएं : कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस दर, स्‍पीच की गुणवत्ता (एमओएस), कवरेज।
  • डेटा सेवाएं: डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, विलंबता, जिटर, पैकेट ड्रॉप दर और वीडियो स्ट्रीमिंग विलंब।

सांगली शहर में समग्र मोबाइल नेटवर्क के निष्‍पादन का सारांश नीचे दिया गया है:

कॉल सेटअप सफलता दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी /4जी /3जी /2जी ) में क्रमशः 87.31 प्रतिशत, 84.76 प्रतिशत, 99.41 प्रतिशत और 90.80 प्रतिशत है।

ड्रॉप कॉल दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी /4जी /3जी /2जी ) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 0.13 प्रतिशत, 9.31 प्रतिशत, 0.36 प्रतिशत  और 3.91 प्रतिशत है।

5जी  डेटा सेवाओं ने शहर के हॉटस्पॉट में 680.11 एमबीपीएस तक की डाउनलोड गति और 78.33 एमबीपीएस तक की अपलोड गति प्रदान की।

प्रमुख क्‍यूओएस मापदंडों के क्रम में निष्‍पादन:

सीएसएसआर : कॉल सेटअप सफलता दर (प्रतिशत  में), सीएसटी : कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर : ड्रॉप कॉल दर (प्रतिशत  में) और एमओएस : मीन ओपिनियन स्कोर

A screenshot of a computer screenAI-generated content may be incorrect.

सारांश-वॉयस सेवाएं

कॉल सेटअप सफलता दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी /4जी /3जी /2जी) में क्रमशः 87.31 प्रतिशत, 84.76 प्रतिशत, 99.41 प्रतिशत और 90.80 प्रतिशत है।

कॉल सेटअप समय: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी /4जी /3जी /2जी) में कॉल सेटअप समय क्रमशः 1.20, 2.68, 0.84 और 1.51 सेकंड है।

ड्रॉप कॉल दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी /4जी /3जी /2जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 0.13 प्रतिशत, 9.31 प्रतिशत, 0.36 प्रतिशत और 3.91 प्रतिशत है।

कॉल साइलेंस/म्यूट दर: पैकेट स्विच्ड नेटवर्क (4जी/5जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की साइलेंस कॉल दर क्रमशः 1.97 प्रतिशत, 1.26 प्रतिशत, 0.74 प्रतिशत और 1.24 प्रतिशत है।

मीन ओपिनियन स्‍कोर (एमओएस): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का औसत एमओएस क्रमशः 3.90, 2.66, 3.85 और 4.03 है।

 

सारांश-डेटा सेवाएं

डेटा डाउनलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत डाउनलोड गति 103.45 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी /3जी /2जी) 1.04 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी /4जी) 192.93 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी /2जी) 34.60 एमबीपीएस है।

डेटा अपलोड निष्‍पादन (समग्र): एयरटेल (5जी /4जी /2जी) की औसत अपलोड गति 22.43 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी /3जी /2जी) 2.83 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी /4जी) 20.66 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी /2जी) 11.58 एमबीपीएस है।

डेटा निष्‍पादन - हॉटस्पॉट (एमबीपीएस में):

एयरटेल- 4जी  डी/एल: 39.29 4जी यू/एल: 5.39

5जी  डी/एल: 113.81 5जी  यू/एल: 30.93

बीएसएनएल- 4जी डी/एल: 0.76 4जी यू/एल: 3.24

आरजेआईएल- 4जी डी/एल: 33.87 4जी यू/एल: 10.78

5जी  डी/एल: 224.30 5जी  यू/एल: 24.00

वीआईएल- 4जी डी/एल: 32.13 4जी यू/एल: 13.79

 

नोट- डी/एल डाउनलोड गति, यू/एल अपलोड गति

 

सांगली में, मूल्यांकन में आष्टा, कस्बे दिगराज, तासगांव, कवथे एकंद, बुधगांव, कुपवाड़ा, अलकुदम, मालगांव, मिराज, म्हैसल, अराग, कुकटोली और हिंगनगांव आदि जैसे अधिक जनसंख्‍या वाले इलाके शामिल थे।

ट्राई ने कलेक्टर कार्यालय, डी-मार्ट, गणपति पेठ और हरिपुर मंदिर, कृष्णा वैली स्कूल क्षेत्र, पद्मभूषण वसंतदादा पाटिल प्रौद्योगिकी संस्थान (पीवीपीआईटी), राजीव गांधी आईटीआई परिसर, राजवाड़ा क्षेत्र पैलेस पड़ोस, आरटीओ कार्यालय, सांगली बस स्टैंड, सांगली मिराज कुपवाड़ नगर निगम भवन, एसएफसी मेगा मॉल सांगली और सिद्धिविनायक कैंसर अस्पताल में वास्तविक दुनिया की स्थितियों का भी मूल्यांकन किया, ताकि उपयोगकर्ताओं के सतत  अनुभव को साझा किया जा सके।

03 जून और 05 जून 2025 को आयोजित किए गए वॉक टेस्ट में महावीर उद्यान (बापट माला), मिराज रेलवे स्टेशन, सांगली औद्योगिक एस्टेट (एमआईडीसी कुपवाड़) और वसंतदादा मार्केट यार्ड पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें भीड़भाड़ वाले पैदल यात्री वातावरण में मोबाइल नेटवर्क की क्षमता को कैप्चर किया गया।

सांगली से बेंगलुरु रेलमार्ग का भी अंतर-शहर यात्रा के दौरान सेवा की गुणवत्ता को समझने के लिए परीक्षण किया गया, जो मिराज जंक्शन, कुडाची स्टेशन, रायबाग स्टेशन, बेलगाम स्टेशन, लोंडा जंक्शन, हुबली जंक्शन और बिरुर जंक्शन से होकर गुजरने वाला एक उच्च गति वाला मार्ग है।

ये परीक्षण ट्राई द्वारा कैलिब्रेटेड उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का तत्‍काल उपयोग करके किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी स्पष्टीकरण/विवरण के लिए श्री ब्रजेंद्र कुमार, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलुरु) ट्राई से ईमेल: adv.benaluru@trai.gov.in या दूरभाष संख्या +91-80-22865004 पर संपर्क किया जा सकता है।

********

एमजी/एके/केसी/एसकेएस/एसके


(Release ID: 2148572)
Read this release in: English , Urdu