स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
एबी-पीएमजेएवाई के अंतर्गत 41 करोड़ से ज़्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए
देश भर में इस योजना के तहत 31,466 अस्पताल सूचीबद्ध
इस योजना के अंतर्गत 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा मूल्य के 9.84 करोड़ से अधिक अस्पतालों में भर्ती को मंज़ूरी
प्रविष्टि तिथि:
25 JUL 2025 3:45PM by PIB Delhi
आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के अंतर्गत देश में 41 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
जनवरी 2022 में, सरकार ने इस योजना के लाभार्थी आधार को 10.74 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ परिवार कर दिया, जिससे भारत की 40 प्रतिशत आबादी को कवर किया जा सके। इसके अलावा, मार्च 2024 में, पात्रता मानदंडों का विस्तार करके 37 लाख मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा), आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यू), आंगनवाड़ी सहायिकाओं (एडब्ल्यूएच) और उनके परिवारों को शामिल किया गया। हाल ही में, इस योजना का विस्तार 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को, जो 4.5 करोड़ परिवारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, वय वंदना कार्ड के माध्यम से, उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, कवर किया गया है।
आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परिवारों के सदस्यों के संबंध में बनाए गए आयुष्मान कार्डों की कुल संख्या का विवरण नीचे दिया गया है:
श्रेणी आयुष्मान कार्ड
आशा 10.45 लाख
एडब्ल्यूडब्ल्यू 15.01 लाख
एडब्ल्यूएच 15.05 लाख
देश भर में इस योजना के अंतर्गत कुल 31,466 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें से 14,194 निजी अस्पताल हैं।
इस योजना के अंतर्गत 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 9.84 करोड़ से अधिक अस्पतालों में भर्ती होने की अनुमति दी गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
****
एमजी/केसी/केपी
(रिलीज़ आईडी: 2148492)
आगंतुक पटल : 62