पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बिहार में जेटी का निर्माण

प्रविष्टि तिथि: 25 JUL 2025 1:27PM by PIB Delhi

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त निकाय, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने बिहार के भागलपुर जिले में 5.61 करोड़ रुपये की लागत से चार (4) पोंटून जेटी का निर्माण किया है, जिनमें कहलगांव और तिनटंगा में एक-एक और सुल्तानगंज में दो (2) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सुल्तानगंज, कहलगांव और बटेश्वरस्थान में 2.80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तटवर्ती सुविधाओं का भी निर्माण किया जा रहा है।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह जानकारी लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एके/केसी/एसएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2148304) आगंतुक पटल : 18
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil