संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डाक विभाग और एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने भारत के बाहर से आने वाले धन के स्‍थानांतरण में सुधार के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 24 JUL 2025 7:38PM by PIB Delhi

संचार मंत्रालय के डाक विभाग (डीओपी) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की अंतर्राष्ट्रीय शाखा, एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने आज एक अभूतपूर्व पहल पर सहयोग के लिए एक गोपनीयता समझौते (एनडीए) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य भारत में आने वाले धन को बदलना है। यह साझेदारी दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के लिए एक निर्बाध, सुरक्षित और किफायती धन प्रेषण चैनल बनाने हेतु एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (यूपीआई) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) इंटरकनेक्शन प्लेटफ़ॉर्म (आईपी) की शक्ति का लाभ उठाएगी।


डाक विभाग के डीडीजी (अंतर्राष्ट्रीय संबंध और वैश्विक व्यापार) श्री एलके दाश और एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के सीईओ श्री रितेश शुक्ला ने आधिकारिक समारोह के दौरान हस्ताक्षरित एनडीए का आदान-प्रदान किया

यह सहयोग सीमा-पार भुगतान सेवाओं के आधुनिकीकरण और लाखों भारतीयों के लिए वित्तीय समावेशन को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूपीआई को डाक नेटवर्क के साथ एकीकृत करके, इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक प्रेषण विधियों का एक सुविधाजनक और सुलभ विकल्प प्रदान करना, लागत कम करना और प्रेषकों और लाभार्थियों के लिए दक्षता में सुधार करना है।

इस सहयोग के प्रमुख लाभों में शामिल हैं:

  • किफायती धन प्रेषण: यूपीआई-यूपीयू-आईपी एकीकरण से धन प्रेषण लागत में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है, जिससे विदेश में रहने वाले भारतीय कामगारों के लिए घर पैसा भेजना अधिक किफायती हो जाएगा।
  • सुरक्षित लेनदेन: यूपीआई की मजबूत सुरक्षा सुविधाओं और डाक नेटवर्क की विश्वसनीय प्रतिष्ठा का लाभ उठाते हुए, यह सेवा प्रेषकों और लाभार्थियों दोनों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय लेनदेन सुनिश्चित करती है।
  • व्यापक पहुंच और सुगम्यता: वैश्विक डाक नेटवर्क का उपयोग करके, यह पहल यूपीआई-सक्षम धन प्रेषण की पहुंच उन क्षेत्रों तक बढ़ाती है जहां पारंपरिक बैंकिंग सेवाएं सीमित हो सकती हैं, जिससे भारतीय प्रवासियों के व्यापक वर्ग के लिए वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलता है।  
  • वास्तविक समय स्थानान्तरण: प्रौद्योगिकी का उपयोग करके वास्तविक समय प्रणाली द्वारा संचालित कुशल भुगतान प्रसंस्करण के माध्यम से स्थानान्तरण वास्तविक समय में होगा, जिससे घर बैठे परिवारों को लाभ होगा

डाक विभाग के अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं वैश्विक व्यापार उप महानिदेशक, श्री एल.के. दाश ने कहा, "इस अभिनव परियोजना पर एनआईपीएल के साथ साझेदारी करके हमें बेहद खुशी हो रही है। यह सहयोग प्रवासी भारतीयों सहित सभी नागरिकों को सुलभ और किफायती वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यूपीयू इंटरकनेक्शन प्लेटफ़ॉर्म और यूपीआई नेटवर्क का लाभ उठाकर, हमें विश्वास है कि हम एक वास्तविक परिवर्तनकारी धन प्रेषण समाधान तैयार कर सकते हैं।"

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के सीईओ, श्री रितेश शुक्ला ने कहा, "एनआईपीएल वैश्विक स्तर पर यूपीआई की पहुँच बढ़ाने और निर्बाध सीमा-पार भुगतान को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि डाक विभाग के साथ यह साझेदारी वित्तीय समावेशन के महत्वपूर्ण अवसरों को खोलेगी और दुनिया भर में लाखों भारतीयों के धन प्रेषण अनुभव को बेहतर बनाएगी।"

*****

एमजी/केसी/केपी/एसएस  


(Release ID: 2148063)
Read this release in: English , Urdu , Bengali