इस्पात मंत्रालय
इस्पात मंत्रालय सिम्स, क्यूसीओ और एनओसी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए ओपन हाउस का आयोजन करेगा।
Posted On:
24 JUL 2025 1:52PM by PIB Delhi
इस्पात मंत्रालय, इस्पात आयात से संबंधित इस्पात आयात निगरानी प्रणाली - सिम्स, गुणवत्ता मानक के लिए जारी किए गए नियामक उपाय-क्वालिटी कन्ट्रोल ऑर्डर और इस्पात उत्पादों के आयात के लिए इस्पात मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र-एनओसी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए 29-30 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में उद्योग भवन के इस्पात कक्ष में ओपन हाउस (खुला सत्र) आयोजित करेगा। कंपनियां और इस्पात उद्योग संघ उपरोक्त विषयों पर अपने मुद्दे ओपन हाउस में प्रस्तुत कर सकते हैं। ओपन हाउस में भाग लेने के लिए, उल्लेखित तिथियों पर टाइम स्लॉट (निश्चित समय) प्राप्त करने के लिए ईमेल, tech-steel[at]nic[dot]in पर भेजे जा सकते हैं।
उद्योग संघ अपने सदस्यों के मुद्दों के समाधान के लिए एक टाइम स्लॉट का अनुरोध कर सकते हैं। स्थान की अल्प उपलब्धता के कारण, इस्पात संघों से अधिकतम 15 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
ईमेल भेजते समय, निम्नलिखित जानकारी अपेक्षित है:
कंपनी/एसोसिएशन का नाम
समस्या: सिम्स/एनओसी/क्यूसीओ/अन्य
प्रस्तावित प्रतिभागियों के नाम और संख्या
29 या 30 जुलाई, 2027 में प्राथमिकता की तिथि
सिम्स/एनओसी के लिए आवेदन हो तो उसका संदर्भ
उद्योग और उत्पाद का प्रकार – ऑटो (वाहन)/एयरोस्पेस (विमानन)/दूरसंचार/रक्षा आदि
संक्षेप में समस्या (अधिकतम 50 शब्दों में)
संबंधित व्यक्ति का संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर और ईमेल)
ओपन हाउस सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा और ईमेल के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जाएगी। प्रचालन चुनौतियों के कारण वॉक-इन्स (पूर्व निर्धारित समय के बिना आना) संभव नहीं होगा।
कोई भी कंपनी या एसोसिएशन, जिनकी स्टील के आयात के लिए सिम्स, क्यूसीओ और एनओसी से संबंधित समस्याएं हैं, वे 29-30 जुलाई, 2025 को निश्चित समय-स्लॉट प्राप्त करने के लिए उपरोक्त ई-मेल पर अपना अनुरोध भेज सकते हैं।
****
एमजी/केसी/एकेवी/केके
(Release ID: 2147736)