कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महिला महाविद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस केंद्र

Posted On: 23 JUL 2025 4:54PM by PIB Delhi

शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक वैधानिक निकाय, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), तकनीकी संस्थानों, मानद विश्वविद्यालयों और स्वतंत्र संस्थानों को डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर तकनीकी शिक्षा में पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति प्रदान करता है। एआईसीटीई देश में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को नियंत्रित और बनाए रखता है। तकनीकी शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को प्रोत्साहन देने के लिए, एआईसीटीई ने गैर-कंप्यूटर विज्ञान शाखाओं सहित स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में कोर और वैकल्पिक एआई पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

इन उभरती प्रौद्योगिकियों में संकाय के उन्नयन को सक्षम करने के लिए, एआई पर संकाय विकास कार्यक्रम और कार्यशालाएं भी शुरू की गई हैं। इसके अलावा, कैंपस और विद्यार्थी जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए, एआईसीटीई हैकथॉन आयोजित करता है। एआईसीटीई मेधावी महिला इंजीनियरिंग छात्राओं को प्रगति और सरस्वती जैसी छात्रवृत्तियां भी प्रदान करता है, जिससे इन विषयों में महिलाओं के लिए सहायक वातावरण का निर्माण होता है।

उपरोक्त के अलावा, एमएसडीई ने अप्रैल 2025 में महिलाओं के लिए एआई करियर पहल भी शुरू की है। इसके अंतर्गत दो वर्षों की अवधि में 8000 लड़कियों को प्रशिक्षण और आर्थिक अवसर प्रदान करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होगा। इसके अलावा, एमएसडीई की पीएमकेवीवाई 4.0 योजना के अंतर्गत, 30.06.2025 तक एआई से संबंधित नौकरियों में प्रशिक्षित/उन्मुख और प्रमाणित उम्मीदवारों का लिंग-वार, नौकरी-भूमिका-वार विवरण अनुबंध-I में दिया गया है।

अनुलग्नक-I

30.06.2025 तक पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत एआई से संबंधित नौकरी भूमिकाओं में प्रशिक्षित/उन्मुख और प्रमाणित उम्मीदवारों का लिंग-वार, नौकरी-भूमिका-वार विवरण निम्नानुसार है:

 

 

प्रशिक्षित / अनुकूलन

प्रमाणित

प्रमाणित

कार्य भूमिका का नाम

महिला

पुरुष

महिला

पुरुष

एआई - बिजनेस इंटेलिजेंस विश्लेषक

1,197

1,534

635

719

एआई - डेटा आर्किटेक्ट

893

414

381

131

एआई - डेटा इंजीनियर

529

656

287

256

एआई - डेटा गुणवत्ता विश्लेषक

4,246

2,913

2,807

1,920

एआई - डेटा वैज्ञानिक

1,985

1,966

1,327

1,174

एआई - डेटाबेस प्रशासक

3,450

2,584

1,916

1,500

एआई - डेवओप्स इंजीनियर

2,116

2,189

1,706

1,780

एआई- मशीन लर्निंग इंजीनियर

3,808

3,988

2,849

2,637

एआई - समाधान वास्तुकार

77

164

50

65

एआई और एमएल - जूनियर टेलीकॉम डेटा विश्लेषक

84

170

61

119

एआई डिवाइस इंस्टॉलेशन ऑपरेटर

77

88

46

39

फार्माकोविजिलेंस केस- प्रोसेसिंग (एआई टूल्स सहित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके घटनाएं/प्रतिकूल घटनाएं)

936

520

830

455

कुल योग

19,398

17,186

12,895

10,795

 

कौशल विकास एवं उद्यमिता (एमएसडीई) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री जयंत चौधरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस

 


(Release ID: 2147530)
Read this release in: English , Urdu , Bengali