रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय तटरक्षक बल और कोरियाई तटरक्षक बल के बीच 13वीं उच्च स्तरीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई

Posted On: 21 JUL 2025 8:54PM by PIB Delhi

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और कोरियाई तटरक्षक बल (केसीजी) के बीच 13वीं उच्च स्तरीय बैठक (एचएलएम) का आयोजन 21 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में किया गया। दोनों पक्षों ने समुद्री खोज और बचाव (एसएआर), प्रदूषण कार्रवाई (पीआर) तथा समुद्री कानून प्रवर्तन (एमएलई) में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की। इसके साथ ही 2006 के समझौता ज्ञापन के तहत सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा करने और आपसी सहभागिता को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक एस.परमेश और कोरियाई तटरक्षक बल के आयुक्त जनरल किम योंग जिन ने की। वे वर्तमान में 20-24 जुलाई, 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं और पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। कोरियाई तटरक्षक बल इस यात्रा के एक भाग के रूप में 23-24 जुलाई को मुंबई की यात्रा करेगा, जहां वह मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) और भारतीय तटरक्षक बल के गश्ती पोत का औद्योगिक दौरा करेगा, इसका उद्देश्य समुद्री औद्योगिक व परिचालन संबंधों को सशक्त बनाना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC2(8)MR9A.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC1(13)KM3I.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC3(7)I2F0.jpg

एमजी/केसी/एनके


(Release ID: 2146665)
Read this release in: English , Urdu , Marathi