रक्षा मंत्रालय
दक्षिण पूर्व एशिया में तैनाती के तहत भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े के जहाज़ सिंगापुर पहुंचे
भारतीय नौसेना के सिंगापुर के साथ समुद्री संबंध और सुदृढ़ होंगे
Posted On:
17 JUL 2025 7:07PM by PIB Delhi
पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल सुशील मेनन के नेतृत्व में भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस दिल्ली, सतपुड़ा, शक्ति और किल्टन 16 जुलाई 2025 को सिंगापुर पहुंचे, जहां सिंगापुर के नौसेना कर्मियों और सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
भारतीय नौसैनिक जहाजों की यह यात्रा दक्षिण पूर्व एशिया में उनकी परिचालन तैनाती के तहत हो रही है। कई कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से यह यात्रा दोनों समुद्री देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री और सहयोग और सुदृढ़ करेगी।
भारतीय नौसैनिक पोतों की यात्रा के दौरान सिंगापुर की नौसेना के साथ पेशेवरावा बातचीत, शिक्षाविदों के साथ विचार-विमर्श और भारतीय समुदाय के साथ संवाद की योजना है, जो दोनों देशों के साझा मूल्यों को प्रतिबिंबित करती है।
भारतीय और सिंगापुर की नौसेना के बीच तीन दशकों से भी अधिक समय से सहयोग, समन्वय और सहभागिता के सुदृढ़ परिचालन संबंध रहे हैं, जिनमें दोनों ओर से नियमित यात्राएं, सर्वोत्तम प्रथाएं साझा करना और पारस्परिक प्रशिक्षण व्यवस्था शामिल है। भारतीय नौसेना की वहां तैनाती दोनों नौसेनाओं के बीच प्रगाढ़ता दर्शाती है।
1HGW.jpg)
(1)EMSK.jpg)
(1)70LY.jpg)
(1)A3D1.jpg)
***
एमजी/केसी/एकेवी/एसके
(Release ID: 2145630)
Visitor Counter : 4