अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्र शेखर कुमार ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम परियोजनाओं की समीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों के साथ 48वीं अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता की
Posted On:
08 JUL 2025 10:30PM by PIB Delhi
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने आज देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ 48वीं अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
भाग लेने वाले विश्वविद्यालय थे- दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंबई विश्वविद्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय और इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत विभिन्न परियोजना प्रस्तावों की समीक्षा की गई।
चर्चाएं बुनियादी ढांचे के विकास और अल्पसंख्यक समुदायों की विभिन्न भाषाओं, जिनमें अवेस्ता, पहलवी, प्राकृत, पाली, गुरुमुखी और बौद्ध अध्ययन शामिल हैं, में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना करने पर केंद्रित थीं। इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य से प्राप्त प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।
पीएमजेवीके एक केन्द्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) है, जो एक क्षेत्र विकास कार्यक्रम है और इसके तहत चिन्हित क्षेत्रों में सामुदायिक अवसंरचना और बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है।
***
एमजी/केसी/आईएम/एसके
(Release ID: 2143515)