वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकास आयुक्त (हथकरघा) ने 'हथकरघा हैकाथॉन 2025' का शुभारंभ किया, हैकाथॉन उद्देशय नवाचार को बढ़ावा देना और कारीगरों को सशक्त बनाना


हथकरघा हैकाथॉन 2025 का आयोजन 2 से 3 अगस्त 2025 को आईआईटी दिल्ली में किया जाएगा

"ड्रीम इट; डू इट" थीम के अंतर्गत हैकाथॉन डिजाइन नवाचार, स्थिरता, बाजार पहुंच, कौशल विकास और सामुदायिक निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा

हथकरघा हैकाथॉन 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अब 31 जुलाई 2025 तक खुला है

Posted On: 03 JUL 2025 7:34PM by PIB Delhi

विकास आयुक्त (हथकरघा) ने आज आधिकारिक तौर पर "हथकरघा हैकाथॉन 2025" का शुभारंभ किया, जो भारत के हथकरघा क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए एक अग्रणी राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। राष्ट्रीय डिजाइन केंद्र और फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आईआईटी दिल्ली के सहयोग से आयोजित, हैकाथॉन इस वर्ष के राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2025 समारोह के मुख्य आकर्षण में से एक होगा। यह इस क्षेत्र के संरक्षण और आधुनिकीकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

हथकरघा हैकाथॉन 2025 2 से 3 अगस्त 2025 को आईआईटी दिल्ली के अनुसंधान और नवाचार पार्क में होगा। जहाँ छात्र, प्रौद्योगिकीविद्, बुनकर और पेशेवर हथकरघा उद्योग में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने वाले विचारों को विकसित करने के लिए एक साथ आएंगे।

इस पर विकास आयुक्त (हथकरघा) डॉ. एम बीना ने कहा की राष्ट्रीय हथकरघा दिवस केवल बुनकरों को सम्मानित करने के बारे में नहीं है, यह इस क्षेत्र के भविष्य को आकार देने के बारे में है। सरकार हथकरघा हैकाथॉन 2025 के साथ पारंपरिक कारीगरों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ मिलकर प्रभावशाली समाधान बनाने के लिए युवाओं को आमंत्रित करके विरासत और नवाचार के बीच एक सेतु का निर्माण कर रहा हैं।

पांच मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए; डिजाइन नवाचार, स्थिरता, बाजार पहुंच, कौशल विकास और सामुदायिक निर्माण, हैकथॉन अंतर-विषयक सहयोग और व्यावहारिक समस्या-समाधान के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

"ड्रीम इट डू इटथीम के अंतर्गत हैकाथॉन में कॉलेज के छात्रों, हथकरघा और कपड़ा नवप्रवर्तकों, फैशन डिजाइनरों, इंजीनियरों, शोधकर्ताओं और बुनकरों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाता है। सर्वश्रेष्ठ विचारों को न केवल पुरस्कार मिलेंगे, बल्कि उन विचारों को वास्तविक दुनिया के समाधानों में बदलने के लिए डीसी हैंडलूम से दीर्घकालिक समर्थन भी मिलेगा।

 

हैंडलूम हैकाथॉन 2025 का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, स्थिरता को बढ़ावा देना, बाजार तक पहुंच बढ़ाना, कौशल विकास को बढ़ावा देना और एक मजबूत समुदाय का निर्माण करना है, जिससे हथकरघा कारीगरों का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके।

हैंडलूम हैकाथॉन 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अब 31 जुलाई, 2025 तक खुला है। इच्छुक प्रतिभागियों को www.youthideathon.in/handloom पर पंजीकरण करने और थीम, पात्रता और पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

डीसी/हैंडलूम के बारे में

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय में विकास आयुक्त (हैंडलूम), भारत में हथकरघा क्षेत्र के समग्र विकास और कल्याण के लिए जिम्मेदार शीर्ष निकाय है।

हैंडलूम हैकाथॉन संपर्क करना:

कार्यक्रम निदेशक/हथकरघा हैकथॉन

ईमेल: info@youthideathon.in

***

एमजी/आरपी/केसी/एसके


(Release ID: 2141943)
Read this release in: English , Urdu