रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीएसी ने खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी

Posted On: 03 JUL 2025 5:07PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार 03 जुलाई, 2025 को रक्षा अधिग्रहण परिषद ने स्वदेशी स्रोत के माध्यम से लगभग 1.05 लाख करोड़ रुपये की राशि के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) प्रदान की। तीनों सेनाओं के लिए बख्तरबंद रिकवरी वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, एकीकृत कॉमन इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की खरीद के लिए एओएन प्रदान किए गए। ये खरीद उच्च गतिशीलता, प्रभावी वायु रक्षा, बेहतर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रदान करेगी और सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों को बढ़ाएगी।

मूर्ड माइंस, माइन काउंटर मेजर वेसल्स, सुपर रैपिड गन माउंट और सबमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल्स की खरीद के लिए भी एओएन दिए गए। इन खरीदों से नौसेना और मर्चेंट वेसल्स के लिए संभावित खतरों को कम करने में मदद मिलेगी। स्वदेशी डिजाइन और विकास को और बढ़ावा देने के लिए एओएन को खरीद (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणी के तहत यह सौदा प्रदान किया गया।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/पीसी/एसके


(Release ID: 2141889)
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu